इसके साथ ही अदानी एंटरप्राइजेज ने पिछले एक साल में निवेशकों को 21% का रिटर्न दिया है, जो पिछले एक साल में 1717 रुपए से बढ़कर 2,197.60 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले 5 साल में यह शेयर 130 रुपए से बढ़कर 2082 रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान अदानी एंटरप्राइजेज ने 1500% का रिटर्न दिया है।
1 लाख को बनाए 1.40 लाख रुपए
अदानी समूह के अदानी एंटरप्राइजेज शेयर ने 2022 की शुरुआत से अब तक (YTD) तक 1 लाख रुपए को 1.21 लाख रुपए बनाया है। वहीं एक साल पहले 1 लाख रुपए निवेश करने वाले निवेशकों के पैसे को एंटरप्राइजेज शेयर 1.40 लाख रुपए बना दिया है।
10 साल में 1 लाख रुपए का बनाया 9.50 लाख रुपए
अदानी एंटरप्राइजेज मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 10 साल में निवेशकों के 1 लाख रुपए को 9.50 लाख रुपए बना दिया है। इसी प्रकार से 20 सालों में शेयर ने 22 हजार प्रतिशत का रिटर्न देते हुए 1 लाख रुपए को 2.2 करोड़ रुपए बना दिया है।
वर्तमान में अदाणी इंटरप्राइजेज शेयर की स्थिति
अदाणी इंटरप्राइजेज के शेयर का वर्तमान में मार्केट कैप 2.51 करोड़ का है। वहीं इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 2,420.95 रुपए हैं, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 1,201.20 रुपए है। इसके साथ ही आज अदाणी इंटरप्राइजेज के शेयर में 5.67% की बढ़ोतरी देखने को मिली, जो 2,197.60 पर बंद हुआ।