उद्योग जगत

6 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल, जानिये क्या हो सकती हैं डीजल की कीमतें

SBI ने रिपोर्ट में डीजल और पेट्रोल की कीमतों को कम कम करने के लिए एक नए प्राइसिंग मकैनिज्‍म पर विचार करने का सुझाव दिया है।

May 29, 2018 / 11:59 am

Saurabh Sharma

6 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल, जानिये क्या हो सकती हैं डीजल की कीमतें

नई दिल्‍ली। देश में मौजूदा समय में राम मंदिर से भी बड़ा मसला पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों का हो गया है। रोजाना पेट्रोल आैर डीजल में बढ़ोत्तरी होने से दाम रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। सरकार की आेर से दिए गए सभी फाॅर्मूले फेल हो गए हैं। अब पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों को कम करने का देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की आेर से फाॅर्मूला दिया गया है। अगर इस फाॅर्मूले को अप्लार्इ किया जाता है तो देश में पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती हो सकती है।

एसबीआर्इ की आेर से दिया गया फाॅर्मूला
भारतीय स्‍टेट बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में डीजल और पेट्रोल की कीमतों को कम कम करने और आम जनता को राहत देने के लिए एक नए प्राइसिंग मकैनिज्‍म पर विचार करने का सुझाव दिया है। फाॅर्मूले के अनुसार अगर राज्‍य बेस प्राइस पर वैट लगाएं तो पेट्रोल लगभग 5.75 रुपए प्रति लीटर सस्‍ता हो सकता है। इसी तरह से अगर बेस प्राइस पर वैट लगाने पर डीजल प्रति लीटर 3.75 रुपए प्रति लीटर सस्‍ता हो सकता है।


राज्‍य बेस प्राइस पर हो वैट
एसबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि डीजल और पेट्रोल की कीमतों को तार्किक बनाने के लिए नए प्राइसिंग मकैनिज्‍म पर विचार किया जा सकता है। इस मकैनिज्‍म के तहत राज्‍य डीजल- पेट्रोल की बेस प्राइस पर वैट लगाए न कि उस कीमत पर जिसमें केंद्र का टैक्‍स भी शामिल हो।

34, 000 करोड़ का नुकसान
रिपोर्ट के अनुसार इस फाॅर्मूले को अपनाने से राज्‍यों को 34,627 करोड़ रुपए के टैक्‍स राजस्‍व का नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह राज्‍यों को राजस्‍व का स्‍थाई नुकसान होगा। मौजूदा समय में राज्‍य डीजल पेट्रोल की उस कीमत पर वैट लगाते हैं जिसमें केंद्र का टैक्‍स भी शामिल होता है। इससे आम उपभोक्‍ताओं तक पहुंचते- पहुंचते डीजल पेट्रोल और महंगा हो जाता है।

इतना टैक्स लेते हैं राज्य आैर केंद्र
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र सरकार से डीजल और पेट्रोल पर सेंट्रल एक्‍साइज में कटौती करने की मांग हो रही है। केंद्र सरकार पेट्रोल पर प्रति लीटर 19.18 रुपए और डीजल पर प्रति लीटर 15.33 रुपए फिक्‍स एक्‍साइज ड्यूटी वसूलती है। वहीं राज्‍य पेट्रोल और डीजल की खपत पर एड वॉलोरेम टैक्‍स लगाते हैं। गोवा पेट्रोल पर सबसे कम 16.62 फीसदी यह टैक्‍स लगाता है जबकि महाराष्‍ट्र पेट्रोल पर सबसे अधिक 39.27 फीसदी यह टैक्‍स लगाता है। अखिल भारतीय स्‍तर पर इस टैक्‍स का औसत 26.34 फीसदी है।

Home / Business / Industry / 6 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल, जानिये क्या हो सकती हैं डीजल की कीमतें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.