नई दिल्लीPublished: Oct 18, 2023 09:13:47 am
Paritosh Shahi
अगर आप बड़ी बचत करते हैं तो निवेश की सही रणनीति होना जरुरी है, इस कारण आप आसानी से अपने भविष्य के लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे।
किसी भी व्यक्ति के लिए पेरेंटहुड यानी बच्चे का अभिभावक बनना जीवन का सबसे अहम काम है। बच्चे के गर्भ में आने से लेकर उसके पैदा होने और 3 साल के होने तक माता-पिता बच्चे के नियमित बाल रोग विशेषज्ञ के पास ले जाने, टीकाकरण आदि में व्यस्त रहते हैं। फिर उन्हें बच्चों की पढ़ाई के लिए खुद को झोंकना पड़ता है। पिछले एक दशक में घर चलाने का सालाना खर्च 6 से 8 प्रतिशत तक बढ़ा है, वहीं एजुकेशन की महंगाई दर 11 से 12% तो स्वास्थ्य की महंगाई दर सालाना 14% बढ़ी है। इसलिए नए अभिभावकों को ऐसे निवेश विकल्पों में निवेश करना चाहिए जो पढ़ाई और इलाज के मामले में बढ़ रही महंगाई को मात दे सके।