scriptNew parents should invest in assets giving at minimum 15% annual return | Financial Tips: नए अभिभावक कम से कम 15% सालाना रिटर्न देने वाले एसेट में निवेश करें | Patrika News

Financial Tips: नए अभिभावक कम से कम 15% सालाना रिटर्न देने वाले एसेट में निवेश करें

locationनई दिल्लीPublished: Oct 18, 2023 09:13:47 am

Submitted by:

Paritosh Shahi

अगर आप बड़ी बचत करते हैं तो निवेश की सही रणनीति होना जरुरी है, इस कारण आप आसानी से अपने भविष्य के लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे।

ft.jpg

किसी भी व्यक्ति के लिए पेरेंटहुड यानी बच्चे का अभिभावक बनना जीवन का सबसे अहम काम है। बच्चे के गर्भ में आने से लेकर उसके पैदा होने और 3 साल के होने तक माता-पिता बच्चे के नियमित बाल रोग विशेषज्ञ के पास ले जाने, टीकाकरण आदि में व्यस्त रहते हैं। फिर उन्हें बच्चों की पढ़ाई के लिए खुद को झोंकना पड़ता है। पिछले एक दशक में घर चलाने का सालाना खर्च 6 से 8 प्रतिशत तक बढ़ा है, वहीं एजुकेशन की महंगाई दर 11 से 12% तो स्वास्थ्य की महंगाई दर सालाना 14% बढ़ी है। इसलिए नए अभिभावकों को ऐसे निवेश विकल्पों में निवेश करना चाहिए जो पढ़ाई और इलाज के मामले में बढ़ रही महंगाई को मात दे सके।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.