scriptखुदरा महंगाई सवा चार साल के निचले स्तर पर, थोक महंगाई भी घटी | New series WPI, IIP released with base year 2011-12 | Patrika News

खुदरा महंगाई सवा चार साल के निचले स्तर पर, थोक महंगाई भी घटी

locationबस्तीPublished: May 13, 2017 07:12:00 am

Submitted by:

Kamlesh Sharma

दालों, सब्जियों और आलू-प्याज की कीमतों में पिछले साल अप्रेल की तुलना में कमी के कारण इस साल अप्रैल में खुदरा महंगाई दर घटकर कम से कम सवा चार साल के निचले स्तर 2.99 प्रतिशत पर आ गई जबकि थोक महंगाई दर चार महीने के निचले स्तर 3.85 प्रतिशत पर रही।

WPI

WPI

 महंगाई के मोर्चे पर सरकार के लिए वित्त वर्ष की शुरुआत काफी अच्छी रही है। दालों, सब्जियों और आलू-प्याज की कीमतों में पिछले साल अप्रेल की तुलना में कमी के कारण इस साल अप्रैल में खुदरा महंगाई दर घटकर कम से कम सवा चार साल के निचले स्तर 2.99 प्रतिशत पर आ गई जबकि थोक महंगाई दर चार महीने के निचले स्तर 3.85 प्रतिशत पर रही। 
इस साल मार्च में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर यानी खुदरा महंगाई 3.89 प्रतिशत तथा पिछले साल अप्रैल में 5.47 प्रतिशत पर रही थी। इस साल मार्च में थोक महंगाई 5.29 प्रतिशत और पिछले साल अप्रेल में शून्य से 1.09 प्रतिशत नीचे दर्ज की गई थी। 
खुदरा महंगाई का यह स्तर कम से कम जनवरी 2013 के बाद का निचला स्तर है। जनवरी 2015 से खुदरा महंगाई के लिए भी आधार वर्ष बदलकर 2012 किया गया था और नई गणना के हिसाब से इसके जनवरी 2013 के पहले के आंकड़े मौजूद नहीं हैं। चालू वित्त वर्ष से थोक महंगाई के आंकड़ों के लिए भी आधार वर्ष 2004-05 से बदलकर 2011-12 किया गया है। 
पिछले साल अप्रैल की तुलना में इस साल अप्रेल में दालों तथा इसके उत्पादों की खुदरा कीमत 15.94 प्रतिशत और सब्जियों की कीमत 8.59 प्रतिशत घटी है। हलांकि, अन्य श्रेणियों की खुदरा महँगाई दर चार प्रतिशत से ज्यादा बनी हुई है। इससे रिजर्व बैंक जून की मौद्रिक एवं ऋण नीति समीक्षा में ब्याज दरें नहीं घटाने का फैसला कर सकता है क्योंकि 1 जुलाई से देश में लागू होने वाले वस्तु एवं सेवा कर के मद्देनजर भी वह ‘इंतजार करो और देखो’ की नीति अपनाने की बात कह चुका है। 
थोक महंगाई के मोर्चे पर आलू के दाम 40.97 प्रतिशत, दालों के 13.64 प्रतिशत, प्याज के 12.47 प्रतिशत और सब्जियों के 7.79 प्रतिशत घटने से खाद्य पदार्थों की महंगाई दर घटकर 1.16 प्रतिशत रह गयी। महंगाई दर की गणना में सर्वाधिक 64.23 प्रतिशत का भारांश रखने वाले विनिर्मित उत्पादों की श्रेणी की महंगाई दर भी 2.66 प्रतिशत रही। हालाँकि, ईंधन एवं ऊर्जा वर्ग की थोक महँगाई दर 18.52 प्रतिशत रही। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो