कारोबार

जाकिर नाइक के NGO के पास 100 करोड़ रुपये की संपत्ति, NIA ने कसा शिकंजा

बीते साल नाइक के ठिकानों पर छापेमारी के बाद एनआईए ने नाइक की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया था।

Jan 19, 2017 / 11:15 pm

balram singh

Zakir Naik

विवादित इस्लामिक प्रचारक ज़ाकिर नाइक के गैर सरकारी संगठन ‘इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन’ (आईआरएफ) के बारे में एनआईए ने एक बड़ा खुलासा किया है। एनआईए ने दावा किया है कि इस्लामिक उपदेशक के एनजीओ ने रियल एस्टेट में करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है।
इस खुलासे के बाद एनआईए नाइक से पुछताछ लिए पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं औऱ जल्द ही उसे समन भेजेगी। एनआईए ने दावा किया है कि इस्लामिक उपदेशक के एनजीओ ने रियल एस्टेट में करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश मुंबई और आसपास के इलाकों में किया गया है।
बता दें कि बीते साल नाइक के ठिकानों पर छापेमारी के बाद एनआईए ने नाइक की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया था। इसके अलावा फाउंडेशन के खिलाफ दर्ज एक मामले में 10 स्थानों पर छापेमारी की गई थी।

Home / Business / जाकिर नाइक के NGO के पास 100 करोड़ रुपये की संपत्ति, NIA ने कसा शिकंजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.