scriptवित्त मंत्री ने बैड बैंक के लिए 30600 करोड़ रुपये की गारंटी मंजूर की | nirmala sitharaman lays out plan for bad bank rs 31600 crore guarantee | Patrika News

वित्त मंत्री ने बैड बैंक के लिए 30600 करोड़ रुपये की गारंटी मंजूर की

locationनई दिल्लीPublished: Sep 16, 2021 06:57:04 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

प्रेसवार्ता को संबोधित कर वित्त मंत्री ने कहा कि बीते छह सालों में 5 लाख करोड़ से अधिक रिकवरी की गई है।

nirmala sitharaman

nirmala sitharaman

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने घोषणा करी है कि सरकार नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (NARCL) यानी बैड बैंक की तरफ से बैंकों को जारी होने वाली सिक्योरिटी रिसीट की गांरटी देगी।

इस गारंटी की राशि 30,600 करोड़ रुपए तक की होगी। गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने इस वर्ष के बजट में बैड बैंक की स्थापना को लेकर ऐलान करा था। प्रेसवार्ता को संबोधित कर वित्त मंत्री ने कहा कि बीते छह सालों में 5 लाख करोड़ से अधिक रिकवरी हो गई।

ये भी पढ़ें: Ola Electric ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में बिक गए 600 करोड़ रुपये के स्कूटर

मार्च 2018 से अब तक 3 लाख करोड़ से ज्यादा की रिकवरी की गई। एक लाख करोड़ तो केवल राइट-ऑफ कर लोन से ये रिकवरी हुई है। बीते छह वर्षों में बैंकों के असेट में काफी सुधार किया गया है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1438469326491635718?ref_src=twsrc%5Etfw

इस वर्ष केवल दो बैंकों को घाटा

वित्त मंत्री सीतारमण का कहना है कि सरकार के उपायों की बदौलत बैंकों की वित्तीय हालात में काफी सुधार आया है। वर्ष 2018 में सार्वजनिक क्षेत्र के 21 में से मात्र दो बैंक ही मुनाफे में थे। मगर वर्ष 2021 में केवल दो बैंकों को घाटा सहना पड़ा।

‘बैड बैंक’ स्थापित करने के लिए आईबीए को काम सौंपा गया

गौरतलब है कि भारतीय बैंक संघ यानी आईबीए (Indian Banks’ Association) को ‘बैड बैंक’ स्थापित करने का काम दिया गया है। प्रस्तावित बैड बैंक या एनएआरसीएल (National Asset Reconstruction Co. Ltd) लोन के लिए सहमत मूल्य का 15 फीसदी नकद में भुगतान करेगा और बाकी 85 फीसदी सरकार की गारंटी वाली सिक्योरिटी रिसीट्स में हो सकेगा। बीते माह आईबीए ने एनएआरसीएल की स्थापना को लेकर लाइसेंस हासिल करने के उद्देश्य से आरबीआई के पास आवेदन करा था।

बैड बैंक क्या है?

विशेषज्ञों के अनुसार बैड बैंक कोई बैंक नहीं है, बल्कि ये एसेट री-कंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) है। ये बैंकों के डूबे कर्ज को इस कंपनी के पास ट्रांसफर कर देगा। इससे बैंक आसानी से अधिक लोगों को लोन दे सकने में सक्षम होंगे। इससे देश की आर्थिक ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो