जयपुरPublished: Mar 11, 2021 09:53:38 pm
Ramesh Singh
सिर्फ टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ही एक दिन में कमाई का रेकॉर्ड बनाया है, रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने भी एक दिन में रेकॉर्ड कमाई की है। वह दुनिया के दसवें सबसे अमीर हो गए हैं। उन्होंने एक दिन में 66 करोड़ डॉलर से अधिक की कमाई की है।
वॉशिंगटन.अमरीकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला व स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने नया रेकॉर्ड बनाया है। एक दिन में उनकी संपत्ति रिकॉर्ड 25 अरब डॉलर ज्यादा हो गई है। ऐसा टेस्ला इंक के शेयरों में 20 फीसदी उछाल की वजह से हुआ है। इससे उनकी संपत्ति बढ़कर 174 अरब डॉलर हो गई है। वह दुनिया के सबसे अमीर अमेजन इंक के संस्थापक जेफ बेजोस की संपत्ति के करीब पहुंच गए हैं। अभी मस्क जेफ बेजोस से 6 अरब डॉलर पीछे हैं। यदि आगे भी भी टेस्ला के शेयरों में तेजी आती है तो वे फिर से नंबर वन का ताज हासिल कर सकते हैं।