इस पत्र में Amazon ने ये दावा किया है कि FRL ने अपने किसी भी स्टोर का परिचालन बंद किए बिना उसे रिलायंस को सौंप दिया था। इस पत्र में Amazon ने कहा "आश्चर्यजनक रूप से, एफआरएल ने अपने किसी भी संचालन को बंद किए बिना या अपने स्टोर को सौंपे बिना ऐसा करने में कामयाबी हासिल की।"
ऐसा करने के पीछे फ्यूचर ग्रुप ने बड़े पैमाने पर बकाया किराये को कारण बताया था और 835 खुदरा स्टोर को रिलायंस सौंप दिया था। ये कारण नियामकों, ऋणदाताओं, शेयरधारकों और अदालतों के सामने केवल झूठ एवं फरेब था।
ऐसा करने के पीछे फ्यूचर ग्रुप ने बड़े पैमाने पर बकाया किराये को कारण बताया था और 835 खुदरा स्टोर को रिलायंस सौंप दिया था। ये कारण नियामकों, ऋणदाताओं, शेयरधारकों और अदालतों के सामने केवल झूठ एवं फरेब था।
यह भी पढ़ें