कारोबार

अब सेट टॉप बॉक्स से कर सकेंगे इंटरनेट ब्राउजिंग

डायरेक्ट-टु-होम (डीटीएच) सेवा प्रदान करने वाली कंपनी टाटास्काई अपने प्लेटफॉर्म पर इंटरनेट ब्रॉउजिंग एप्लीकेशन शुरू करेगी जिससे उसके दर्शकों को चुने गए ऐप्स का उपयोग करने की सुविधा मिलेगी।

Feb 09, 2016 / 06:32 pm

Ambuj Shukla

digital set top boxes, Bharti Enterprises DTH, airtal Digital TV, Airtel, domestically manufactured set top boxes, make in india

डायरेक्ट-टु-होम (डीटीएच) सेवा प्रदान करने वाली कंपनी टाटास्काई अपने प्लेटफॉर्म पर इंटरनेट ब्रॉउजिंग एप्लीकेशन शुरू करेगी जिससे उसके दर्शकों को चुने गए ऐप्स का उपयोग करने की सुविधा मिलेगी।

 नयी ब्रॉउजिंग सेवा का लाभ मौजूदा सेट टॉप बाक्स के जरिए सभी टेलीविजन सेटों पर उठाया जा सकेगा।
टाटास्काई के सीईओ हरित नागपाल ने बताया, यह एक ब्रॉउजर किस्म का एप्लीकेशन होगा जिस पर ज्यादातर ऐप्स टीवी स्क्रीन पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि नयी सेवा कब से शुरू होगी।

Home / Business / अब सेट टॉप बॉक्स से कर सकेंगे इंटरनेट ब्राउजिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.