scriptबचत खाताधारकों के लिए बड़ी राहत, सोमवार से हर सप्ताह निकाल सकेंगे इतने रुपए | now Savings Account Holders cash Withdrawal 50 Thousand rupees every week | Patrika News

बचत खाताधारकों के लिए बड़ी राहत, सोमवार से हर सप्ताह निकाल सकेंगे इतने रुपए

Published: Feb 19, 2017 06:10:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

बचत खाताधारक 20 फरवरी से अपने खातों से हर सप्ताह 50 हजार रुपए निकाल सकेंगे। फिलहाल यह सीमा 24 हजार रुपए साप्ताहिक है। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 8 फरवरी को चालू वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक समीक्षा पेश करते हुए इसकी घोषणा की थी।

note ban

note ban

बचत खाताधारक 20 फरवरी से अपने खातों से हर सप्ताह 50 हजार रुपए निकाल सकेंगे। फिलहाल यह सीमा 24 हजार रुपए साप्ताहिक है। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 8 फरवरी को चालू वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक समीक्षा पेश करते हुए इसकी घोषणा की थी। 
साथ ही उसने कहा था कि तीन सप्ताह बाद 13 मार्च को होली के दिन से बचत खातों से निकासी पर नोटबंदी के बाद लगाई गई सभी सीमाएँ समाप्त कर दी जाएंगी। 

चालू खातों, ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट खातों से निकासी की सीमा 30 जनवरी को ही समाप्त कर दी गई थी। साथ ही एक फरवरी से एटीएम से निकासी की सीमा भी समाप्त कर दी गई थी, लेकिन बचत खातों पर 24 हजार रुपये साप्ताहिक की सीमा बरकरार रहने से ऐसे खाताधारकों के लिए एक प्रकार से एटीएम पर भी सीमा जारी है। 
नोटबंदी के बाद आरबीआई ने पर्याप्त मात्रा में नए नोट बैंकों तथा एटीएम में पहुंचने से पहले नकद निकासी की सीमा तय कर दी थी। 

जैसे-जैसे नए नोटों की आपूर्ति तथा अर्थव्यवस्था में उनका प्रचलन बढ़ता जा रहा है, आरबीआई नकद निकासी पर लगाई गई सीमाओं में ढील देता जा रहा है तथा 13 मार्च से इन्हें पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो