कारोबार

अच्छी खबरः जल्द ही डाकघरों में बनेंगे पासपोर्ट, परेशानी से बचाने के लिए विदेश मंत्रालय की पहल

विदेश मंत्रालय की कोशिश है कि आने वाले दिनों में भारतीय डाक सेवा में पासपोर्ट आवेदनों और डिलीवरी सर्विसेज का विस्‍तार हो।

Dec 06, 2016 / 06:38 pm

balram singh

passport

पासपोर्ट बनवाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए विदेश मंत्रालय आम लोगों के लिए एक अच्छी पहल करने जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्लान के मुताबिक जल्‍द ही पोस्‍ट ऑफिस से आप अपना पासपोर्ट बनवा सकेंगे।
विदेश मंत्रालय की कोशिश है कि आने वाले दिनों में भारतीय डाक सेवा में पासपोर्ट आवेदनों और डिलीवरी सर्विसेज का विस्‍तार हो। साथ ही विदेश मंत्रालय टाटा कंसलटेंस सर्विसेज (टीसीएस) के साथ भी अपना कॉन्‍ट्रैक्‍ट बढ़ाना चाहती है। मंत्रालय चाहता है कि टीसीएस अगले दो वर्षों तक पासपोर्ट सेवा केंद्रों का प्रबंधन करता रहे।
टीसीएस वर्ष 2020 तक पासपोर्ट सेवा केंद्र का जिम्‍मा संभालेगा और इस कांट्रैक्‍ट को वर्ष 2012 में छह वर्ष तक बढ़ाया गया था। विदेश मंत्रालय की ओर से सेवाओं के विस्‍तार के बाद रियल टाइम आवेदकों का डाटा भी सहेजा जा सकेगा। 
पासपोर्ट ऑफिसर और ज्‍वाइंट सेक्रेटरी अरुण चटर्जी की ओर से सेवा विस्‍तार से जुड़ी जानकाी की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि हम पासपोर्ट सेवाओं की आपूर्ति के लिए डाकघरों का उपयोग करना चाहते हैं। अगर यह व्यवस्था सफल रही तो आगे इसका विस्तार किया जाएगा।

Home / Business / अच्छी खबरः जल्द ही डाकघरों में बनेंगे पासपोर्ट, परेशानी से बचाने के लिए विदेश मंत्रालय की पहल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.