SBI ने लॉन्च किया 'साइबर वॉल्टएज'
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक आनंद पेजावर ने कहा है कि डिजिटल से जीवन आसान हो रहा है तो दूसरी तरफ साइबर फ्रॉड का खतरा भी रोजाना बढ़ता जा रहा है। इनको कम करने के लिए एसबीआई जनरल साइबर वॉल्टएज लेकर आया है। इसके जरिए बैंक किफायती उत्पाद के माध्यम से इंटरनेट आधारित जोखिम/साइबर जोखिमों के कारण होने वाले वित्तीय नुकसान को कम करके व्यक्तियों को सुरक्षित करना है।
ये चीजें होगी कवर
बैंक ने एसबीआई जनरल साइबर वॉल्टएज को डिजाइन किया है। यह लोगों को साइबर अपराध, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, व्यक्तिगत जानकारी की चोरी और धोखाधड़ी वाले लेनदेन से होने वाली परेशानी से बचाएगा। बैंक के अनुसार, यह अनधिकृत ई-लेन-देन, पहचान की चोरी से होने वाली हानि, सोशल मीडिया ट्रोलिंग, बदमाशी और पीछा करने सहित अन्य ऑनलाइन अपराधों को कवर करता है।
PM Kisan: अब केवल इन किसानों को ही मिलेगी 12वीं किस्त, लाभार्थी तुरंत करें ये काम
कानूनी और मनोविशेषज्ञ खर्च भी करेगा वहन
देश के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि 'साइबर वॉल्टएज' प्लान किसी तीसरे पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने या उनसे खुद का बचाव करने में हुआ कानूनी खर्च भी वहन करेगा। बैंक के अनुसार, आईटी विशेषज्ञ की सेवाओं का उपयोग करने के लिए उठाकर डेटा को रिस्टोर के लिए भुगतान राशि भी कवर होगी। इसके अलावा किसी अनहोनी की वजह से मानसिक आघात होने पर मनोविशेषज्ञ का खर्च भी वहन होगा।