script

ऑनलाइन होगी PM के महत्वकांक्षी कार्यक्रम ‘Make in India’ की निगरानी

Published: Apr 08, 2016 10:53:00 pm

सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वकांक्षी कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ और’ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की ऑनलाइन निगरानी प्रणाली शुरू की है।

Nirmala Sitaraman

Nirmala Sitaraman

सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वकांक्षी कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ और’ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की ऑनलाइन निगरानी प्रणाली शुरू की है।

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन दोनों कार्यक्रमों की निगरानी के लिए शुक्रवार को ऑनलाइन प्रणाली का लोकार्पण किया। 
विनिर्माण क्षेत्र के प्रमुख कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ और कारोबार का माहौल अनुकूल बनाने के कार्यक्रम’ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के संपर्क औद्योगिक संवर्धन एवं विकास विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगें।

‘मेक इन इंडिया’ की निगरानी प्रणाली से कार्यक्रम से संबंधित प्रगति को ऑनलाइन देखा जा सकता है। पूरे कार्यक्रम को 24 क्षेत्रों में बांटा गया है और क्षेत्रों के लक्ष्यों में लघु, मध्यम और दीर्घ अवधि में विभाजित किया गया है। इसके जरिए कार्यक्रम की प्रगति को ऑनलाइन देखा जा सकता है।
फिलहाल मेक इन इंडिया कार्यक्रम की निगरानी सरकारी विभागों द्वारा ही की जा सकेगी लेकिन जल्दी इसे आम जनता के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की निगरानी प्रणाली को आम जनता के लिए खोल दिया गया है।
इसका संपर्क भी औद्योगिक संवर्धन एवं विकास विभाग की वेबसाइट पर दिया गया है। इस पर सभी राज्यों के उन कदमों का ब्यौरा दिया गया है जिनसे कारोबार में आसानी होगी। इस वेबसाइट के आधार पर भविष्य में राज्यों की रैंकिंग जारी की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो