scriptहार्दिक पटेल के पिता कांग्रेस में शामिल, निकाय चुनाव में करेंगे पार्टी का समर्थन | hardik Patel's father bharat patel joined the Congress | Patrika News

हार्दिक पटेल के पिता कांग्रेस में शामिल, निकाय चुनाव में करेंगे पार्टी का समर्थन

Published: Nov 01, 2015 01:08:00 pm

Submitted by:

firoz shaifi

पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के पिता भरत पटेल ने कांग्रेस का
दामन थाम लिया है। भरत पटेल के इस कदम से सत्तारूढ़ भाजपा को झटका लग सकता
है। आगामी निकाय चुनाव में पटेल समुदाय छिटकरकर कांग्रेस के पाले में में 
जा सकता है।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद भरत पटेल ने कहा कि गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव में पटेल समुदाय के लोग कांग्रेस का समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और पुलिस ने मेरे बेटे के के खिलाफ अत्याचार कर रही है।
hardik-patel-1440965474.jpg”>
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘हम इस समय कांग्रेस के साथ हैं। इससे पहले भरत पटेल साबरकांठा में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे तथा इस मौके कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह वाघेला भी मौजूद थे।
 bat karamat
 गौरतलब है कि पटेल आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले हार्दिक पर देशद्रोह का मामला चल रहा है। आरक्षण आंदोलन केे दौरान राज्य के कई जिलों में हिंसा हुई थी जिसमें कई लोग मारे गए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो