scriptपेटीएम ने वापस लिया 2 फीसदी क्रेडिट कार्ड जमा शुल्क | Paytm rolls back 2 percent levy on credit card recharge | Patrika News

पेटीएम ने वापस लिया 2 फीसदी क्रेडिट कार्ड जमा शुल्क

locationअहमदाबादPublished: Mar 10, 2017 04:40:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

पेटीएम ने शुक्रवार को पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे डालने पर लगाए गए दो फीसदी शुल्क को हटा दिया है और कहा है कि पैसे जोडऩे में क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग को रोकने के लिए नई सुविधाएं शुरू की जाएंगी।

Paytm

Paytm

 पेटीएम ने शुक्रवार को पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे डालने पर लगाए गए दो फीसदी शुल्क को हटा दिया है और कहा है कि पैसे जोडऩे में क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग को रोकने के लिए नई सुविधाएं शुरू की जाएंगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि लाखों ग्राहकों और व्यापारियों ने पेटीएम को अपने दैनिक जीवन में अपनाया है, जिसमें ऑफलाइन दुकानों में भुगतान करना, किराना की खरीददारी करना, यात्रा का भुगतान करना और अपनी उपयोगिता के बिल्स का भुगतान करना शामिल है। 
पेटीएम ने बदले नियम, क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड करने पर देना होगा 2 फीसदी टैक्स

लेकिन क्रेडिट कार्ड से पैसे जोडऩे और बैंक में स्थानांतरित करने की सुविधा का कुछ प्रयोक्ताओं द्वारा दुरुपयोग किया गया है। इस दुरुपयोग को रोकने के लिए पेटीएम ने क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके पेटीएम वॉलेट में पैसे जोडऩे पर दो प्रतिशत की रिफंडेबल शुल्क की घोषणा की थी।
अब आएगा पेटीएम पेमेंट बैंक, जमा पैसों पर मिलेगा ब्याज

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अबॉट ने कहा कि हमारे प्रयोक्ता हमेशा से ही हमारी पहली प्राथमिकता रहे हैं और हम सम्मानित हैं कि उन्होंने लेन-देन के लिए पेटीएम को चुना। हम लाखों-करोड़ों भारतीयों को डिजिटल और वित्त समावेशी क्रांति का हिस्सा बनने में सक्षम करने के अपने संकल्प पर अडिग हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो