
Petrol Diesel Price Today: राष्ट्रीय तेल कंपनियां हर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं। आज, 29 अक्टूबर 2024 के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, धनतेरस के मौके पर पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Today) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आइए जानते हैं देश के प्रमुख महानगरों में आज के पेट्रोल और डीजल के दाम।
दिल्ली: आज दिल्ली में पेट्रोल का रेट 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई: आज मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
जयपुर: आज जयपुर में ईंधन की कीमतें अन्य राज्यों की तुलना में पहले से अधिक रहती हैं। जयपुर में फिलहाल पेट्रोल की कीमत 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90.36 रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 94.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 87.61 रुपये प्रति लीटर है।
नोएडा: नोएडा में पेट्रोल की कीमत 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.96 रुपये प्रति लीटर है।
गुरुग्राम: गुरुग्राम में आज पेट्रोल का रेट 95.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 87.91 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई: आज चेन्नई में पेट्रोल का रेट 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 92.34 रुपये प्रति लीटर हैं।
कोलकाता: आज कोलकाता में पेट्रोल का रेट 104.95 रूपये प्रति लीटर का है वहीं डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर हैं।
भारत में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Today) की कीमतें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमतों पर निर्भर करती हैं। इसके साथ ही, विदेशी मुद्रा विनिमय दरों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की रोजाना होने वाली कीमतों में बदलाव का भी असर पड़ता है। इसी के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर रोज इसकी कीमतों की समीक्षा करती हैं और नए रेट जारी करती हैं।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के अंतर्गत नहीं आती हैं। इन पर केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों द्वारा वैट (VAT) लगाया जाता है। चूंकि विभिन्न राज्यों में वैट की दरें अलग-अलग होती हैं, इसलिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राज्यों के बीच अंतर देखने को मिलता है।
राज्य अस्तर पर पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स अलग अलग शहरों में इनकी कीमतें भी अलग होती हैं। यदि आप प्रतिदिन अपने शहर में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Today) की कीमत जानना चाहते है तो इसे SMS के जरिए से भी चेक कर सकते है। इंडियन आयल (IOCL) के ग्राहक अपने शहर का RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें
Updated on:
29 Oct 2024 10:42 am
Published on:
29 Oct 2024 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
