बाजार

रविवार को 8 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल की दरों में भी 9 पैसे प्रति लीटर का इजाफा

पेट्रोल की कीमतों में अधिकतम 8 पैसे प्रति लीटर का इजाफा।
डीजल की दरों में 9 पैसे प्रति लीटर तक की हुई बढ़ोतरी।
चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई।

Apr 21, 2019 / 08:55 am

Ashutosh Verma

रविवार को 8 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल की दरों में भी 9 पैसे प्रति लीटर का इजाफा

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह लगातार कई दिनों के गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज यानी रविवार को एक बार बढ़ोतरी देखने को मिली है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ( indian oil corporation ) द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार को देश के प्रमुश शहरों में पेट्रोल की दरों में अधिकतम 8 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। डीजल ? की कीमतों में इजाफे की बात करें तो इसमें अधिकतम 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। बीते कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर अब घरेलू बाजार में पर दिखने गला है। यही कारण है घरेलू तेल विपणन कंपनियों को चुनावी मौसम के बीच भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं विभिन्न शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव।


इजाफे के बाद क्या है आज डीजल का भाव

रविवार को डीजल की कीमतों में सबसे अधिक इजाफ आर्थिक राजधानी मुंबई और चेन्नई में हुआ। इन दोनों शहरों में डीजल की कीमतों में 9 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ जिसके बाद यह का नया भाव क्रमश: 69.49 रुपए प्रति लीटर और 70.10 रुपए प्रति लीटर हो गया है। देश की राजधानी नई दिल्ली में डीजल की किमतों की बात करें तो यहां 8 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ नई दर 66.39 रुपए प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में डीजल की कीमतों में इतनी ही वृद्धि हुई है, जिसके बाद आज कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल खरीदने के लिए 68.13 रुपए खर्च करने होंगे।


पेट्रोल की कीमतों में आज 8 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी

पेट्रोल की कीमतों में इजाफे की बात करें तो आज चेन्नई में हुई है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद यहां आज की नई दरें 75.77 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में आज केवल 7 पैसे प्रति लीटर का ही इजाफा हुआ है। नई दिल्ली में आज आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 73 रुपए चुकाने होंगे। कोलकाता मेें आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 75.02 रुपए प्रति लीटर है, जबकि मुंबईवासियों को आज एक लीटर पेट्रोल के लिए कुल 78.57 रुपए खर्च करन होंगे।

शहरपेट्रोल (रुपए प्रति लीटर)डीजल (रुपए प्रति लीटर)
आगरा72.0165.15
भोपाल76.0667.65
चंडीगढ़68.9863.19
देहरादून72.6865.66
गुडग़ांव72.8565.57
हैदराबाद77.4172.14
इंदौर76.1567.76
जयपुर73.7068.76
कानपुर71.9865.14
पटना76.9669.57
रांची71.2567.69
फरीदाबाद73.0765.79
गाजियाबाद72.1765.33
नोएडा72.3165.47

प्रतिदिन रिवाइज होता है पेट्रोल-डीजल का भाव

बताते चलें कि भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें प्रतिदिन के हिसाब रिवाइज की जाती हैं। प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से नई दरें लागू भी कर दी जाती हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का घाटा या फायदा सीधे आम जनता और डीलर को मिल जाता है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Home / Business / Market News / रविवार को 8 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल की दरों में भी 9 पैसे प्रति लीटर का इजाफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.