अर्थव्‍यवस्‍था

देश में जादुर्इ आंकड़े को छूती पेट्रोल आैर डीजल की जोड़ी, जानिये देश में किस तरह से लगी है कीमतों में आग

देश में कर्इ राज्य एेसे हैं जो पेट्रोल आैर डीजल जादुर्इ आंकड़े को पार गए है, एेसे राज्यों की संख्या में इजाफा होने की भी पूरी उम्मीद है।

May 24, 2018 / 11:47 am

Saurabh Sharma

देश में जादुर्इ आंकड़े को छूती पेट्रोल आैर डीजल की जोड़ी, जानिये देश में किस तरह से लगी है कीमतों में आग

नर्इ दिल्ली। देश में आज फिर से पेट्रोल आैर डीजलों की कीमतों में इजाफा हुआ है। देश में कर्इ राज्य एेसे हैं जो पेट्रोल आैर डीजल जादुर्इ आंकड़े को पार गए हैं। आने वाले दिनों में एेसे राज्यों की संख्या में इजाफा होने की भी पूरी उम्मीद है। वैसे केंद्र की बीजेपी सरकार पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों को लेकर बड़ा फैसला लेने के संकेत दे रही है, लेकिन देश की आम जनता आैर विपक्ष दोनों ही सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ उतर आए हैं। लेकिन उससे पहले हम आपको उन राज्यों की स्थिति साफ कर देना चाहते हैं, जहां बीजेपी या उनकी समर्थित सरकारें चल रही हैं आैर वहां पेट्रोल आैर डीजल के दाम कितने हैं, साथ ही आज यानी गुरुवार को पेट्रोल आैर डीजल के दामों में कितनी वृद्घि की गर्इ है।

22 शहरों के आंकड़ों का लेखा जोखा
पत्रिका बिजनेस गुरुवार को करीब 22 शहरों के डीजल आैर पेट्रोल के आंकड़ों पर रिसर्च किया! जिनमें से 13 शहर उन राज्यों के जहां बीजेपी आैर एनडीए के नाम पर सरकारें चल रही हैं। अगर बात मुंबर्इ की करें तो वहां पर पेट्रोल की कीमतें 85 रुपए को पार गया गया है, वहीं डीजल 73 रुपए के करीब पहुंच गया है। कुछ एेसा ही हाल हरियाणा, यूपी, अगरतला, मध्यप्रदेश, राजस्थान आैर गुजरात का भी है। नीचे दी गर्इ टेबल से साफ समझ सकते हैं…

आज देश के इन शहरों में इतने हैं पेट्रोल आैर डीजल के दाम

शहरपेट्रोल की कीमतआज कितने बढ़ेडीजल की कीमतआज कितने बढ़ेसरकार
दिल्ली77.4730 पैसे68.5319 पैसेआप
मुंबर्इ85.2930 पैसे72.9620 पैसेबीजेपी
चेन्नर्इ80.4231 पैसे72.3521 पैसेएआर्इडीएमके
कोलकाता80.1229 पैसे71.0819 पैसेटीएमसी
गुरुग्राम77.9929 पैसे69.4319 पैसेबीजेपी
नोएडा78.1224 पैसे68.7319 पैसेबीजेपी
अगरतला73.1628 पैसे66.6118 पैसेबीजेपी
आर्इजोल73.2929 पैसे65.8018 पैसेकांग्रेस
बंगलूरू78.7330 पैसे69.7120 पैसेयूपीए
भोपाल83.0830 पैसे72.1320 पैसेबीजेपी
भुवनेश्वर76.2830 पैसे73.4620 पैसेबीजेडी
देहरादून78.5823 पैसे68.8619 पैसेबीजेपी
गांधीनगर76.7730 पैसे73.6520 पैसेबीजेपी
गंगटोक80.5030 पैसे70.2520 पैसेएसडीएफ
गुवाहटी79.6630 पैसे71.5420 पैसेबीजेपी
हैदराबाद82.0732 पैसे74.4921 पैसेटीआरएस
इंफाल75.5430 पैसे66.5919 पैसेबीजेपी
र्इटानगर73.3028 पैसे65.7919 पैसेबीजेपी
जयपुर80.2431 पैसे72.9820 पैसेबीजेपी
जम्मू79.1729 पैसे69.6919 पैसेएनडीए
पटना82.9429 पैसे73.2219 पैसेएनडीए
त्रिवेंद्रम81.6231 पैसे74.3620 पैसेसीपीआर्इ एम

जादुर्इ आंकड़े पर पहुंची पेट्रोल आैर डीजल की जोड़ी
बिजनेस पत्रिका ने 22 शहरों के आंकड़ों को आपके सामने रखा है! जिनमें से 9 शहर एेसे हैं जहां पेट्रोल आैर डीजल के जादुर्इ आंकड़े को पार गर्इ है। आखिर ये जादुर्इ आंकड़ा है क्या? वास्तव में जिन शहरों में पेट्रोल 80 आैर डीजल 70 को पार गया है, उसे जादुर्इ आंकड़ा कहा जा रहा है। नीचे दी गर्इ टेबल में साफ देखा जा सकता है इन शहरों में पांच शहर बीजेपी के हैं। जो जादुर्इ आंकड़े को पार करते हुए काफी आगे बढ़ गए हैं।

इन शहरों में पेट्रोल आैर डीजल जादुर्इ आंकड़े पर

शहरपेट्रोल की कीमतआज कितने बढ़ेडीजल की कीमतआज कितने बढ़ेसरकार
मुंबर्इ85.2930 पैसे72.9620 पैसेबीजेपी
चेन्नर्इ80.4231 पैसे72.3521 पैसेएआर्इडीएमके
कोलकाता80.1229 पैसे71.0819 पैसेटीएमसी
भोपाल83.0830 पैसे72.1320 पैसेबीजेपी
गंगटोक80.5030 पैसे70.2520 पैसेएसडीएफ
हैदराबाद82.0732 पैसे74.4921 पैसेटीआरएस
जयपुर80.2431 पैसे72.9820 पैसेबीजेपी
पटना82.9429 पैसे73.2219 पैसेएनडीए
त्रिवेंद्रम81.6231 पैसे

74.3620 पैसेसीपीआर्इ एम

दो दिनों में ये शहर भी होंगे इस फेहरिस्त में
जिस तरह से पेट्रोल आैर डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्घि हो रही है उससे तो यही लगता है कि आने वाले दो दिनों में दो राज्य जादुर्इ आंकड़े को छू लेंगे! जिनमें गुवाहटी आैर जम्मू दोनों शामिल हैं। ताज्जुब की बात तो ये है कि जहां गुवाहटी में बीजेपी की सत्ता चलती है तो वहीं जम्मू में महबूबा मुफ्ती बीजेपी के समर्थन में सरकार चला रही हैं। अगले दो दिनों में गुवाहटी में पेट्रोल 80 रुपए पार कर सकता है। इस शहर में डीजल पहले से ही 70 से अधिक चल रहा है। एेसा ही हाल जम्मू का भी है।

दो दिन में छू सकते हैं जादुर्इ आंकड़ा

Home / Business / Economy / देश में जादुर्इ आंकड़े को छूती पेट्रोल आैर डीजल की जोड़ी, जानिये देश में किस तरह से लगी है कीमतों में आग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.