scriptबड़ी खबरः पेट्रोल 1.39 पैसे और डीजल 1.04 रुपए महंगा, नई कीमतें लागू | petrol price hike rs 1.39 a litre and diesel 1.04 rs per litre | Patrika News

बड़ी खबरः पेट्रोल 1.39 पैसे और डीजल 1.04 रुपए महंगा, नई कीमतें लागू

Published: Apr 16, 2017 05:47:00 am

Submitted by:

balram singh

शनिवार मघ्य रात्रि से पेट्रोल के दाम 1.39 रुपए व डीजल के दाम 1.04 रुपए महंगा हो गया है।

petrol price hike

petrol price hike

तेल कंपनियों ने एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। ताज़ा बढ़ोतरी में पेट्रोल 1.39 रुपए और डीजल 1.04 रुपए प्रति लीटर महंगा किया गया है। नई कीमतें शनिवार आधी रात से लागू हो गईं हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले एक अप्रैल को पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कटौती हुई थी। पेट्रोल 3.77 रुपये और डीजल 2.91 रुपये सस्ता किया गया था।

बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम पदार्थ महंगा होने के चलते घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो