कारोबार

ट्विटर पर राहुल गांधी की बादशाहत, पीएम मोदी का ट्वीट चौथे नंबर, फोटो में जानिए कौन किस पाेजिशन पर है मौजूद

7 Photos
Published: February 05, 2019 02:21:08 pm
1/7

नर्इ दिल्ली। सोशल मीडिया कितना असरदार है इस बात का अंदाजा देश आैर दुनिया को इस बात से पता चल जाएगा कि एक ट्वीट ने राहुल गांधी को भारत का नंबर वन नेता बना दिया है। मतलब साफ है कि देश के सबसे लोकप्रिय नेता कहे जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे या तीसरे नंबर पर नहीं बल्कि चौथे नंबर पर आ गए हैं। वास्तव में अंतरिम पर बजट पर राहुल गांधी का किया गया ट्वीट ने एेसी सुर्खियां बटोरीं कि वो नंबर वन ट्वीट बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट काफी पीछे छूट गए।

2/7

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की मानें तो अंतरिम बजट 2019 को लेकर राजनेताओं या हस्तियों द्वारा जो ट्वीट किए गए उसमें राहुल गांधी का ट्वीट नंबर एक था। किसानों को 6000 रुपए प्रति सालाना वाली स्कीम की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने जो ट्वीट किया, उसे करीब 13000 बार रिट्वीट किया गया।

3/7

दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी रही। राहुल के ट्वीट का जवाब देने के लिए बीजेपी ने जो ट्वीट किया, उसे करीब 9000 बार रिट्वीट किया गया।

4/7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बजट को लेकर किया गया ट्वीट चौथे नंबर पर रहा, उनके ट्वीट को 7500 बार रिट्वीट किया गया।

5/7

पांचवें नबर पर पीएमओ का ट्वीट रहा, जिसमें मिडिल क्लास को मिली टैक्स में छूट की बात कही गई, इसे करीब 4700 बार रिट्वीट किया गया।

6/7

अंतरिम बजट को लेकर 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक 1.4 लाख मिलियन हैं, जिसमें से कुल 8 लाख ट्वीट भारत से ही किए गए थे।

7/7

बजट वाले दिन करीब 72000 ट्वीट प्रति घंटा की रफ्तार से ट्वीट किए गए थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.