scriptदिल्लीवालों पर महंगाई की एक और मार, PNG के दामों में हुआ 2.63 रुपए प्रति यूनिट का इजाफा | Piped Cooking Gas Price Hiked In Delhi IGL Increased 2.63 Rupees Per Unit | Patrika News

दिल्लीवालों पर महंगाई की एक और मार, PNG के दामों में हुआ 2.63 रुपए प्रति यूनिट का इजाफा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 05, 2022 12:12:08 pm

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। महंगाई की मार के बीच आईजीएल ने पीएनजी गैस के दामों में बड़ा इजाफा कर दिया है। यानी अब पाइप के जरिए घरों में गैस का इस्तेमाल करने वालों को अपनी जेब और ढीली करना पड़ेगी।

Piped Cooking Gas Price Hiked In Delhi IGL Increased 2.63 Rupees Per Unit

Piped Cooking Gas Price Hiked In Delhi IGL Increased 2.63 Rupees Per Unit

राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। एक तरफ कांग्रेस महंगाई समेत कुछ अहम मुद्दों पर देशभर में प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी तरफ महंगाई रुकने के नाम ही नहीं ले रही है। दिल्ली की जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। आईजीएल ने पीएनजी गैस के दामों में इजाफा करने का ऐलान किया है। यानी अब पाइप के जरिए घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस का इस्तेमाल करने वालों को अपनी जेब और ढीली करना पड़ेगी। आईजीएल ने पाइप्ड नेचुरल गैस के दाम बढ़ा दिए हैं।
एक दिन में दूसरा बड़ा झटका
आईजीएल की ओर से दिल्ली में PNG के दामों में 2.63 प्रति यूनिट बढ़ोतरी की गई है। पीएनजी की कीमत बढ़ने के बाद इसे शुक्रवार को महंगाई का दूसरा झटका माना जा रहा है।

दरअसल इससे पहले RBI ने भी रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसका सीधा असर लोन की ईएमआई पर पड़ा।

यह भी पढ़ें – RBI Repo Rate Hike: बढ़ जाएगी आपके लोन की EMI, क्योंकि RBI ने Repo Rate 0.50% बढ़ाई

इसके साथ ही पिछले चार महीने में रेपो रेट 1.40 फीसदी बढ़ चुका है। अब इसका असर लोगों के होम लोन से लेकर पर्सनल लोन और कार लोन तक की EMI पर दिखने वाला है।
5 अगस्त से लागू हुईं नई कीमतें
– दिल्ली में Rs.50.59/ per SCM
– नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 50.46/- per SCM
– करनाल और रेवाड़ी में 49.40/- per SCM
– गुरुग्राम में 48.79/- per SCM
– मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 53.97/- per SCM – –
– अजमेर, पाली में 56.23/- per SCM कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 53.10/-per SCM

यह भी पढ़े – CNG Price Hike: PNG के बाद 12 घंटों में बढ़े सीएनजी के दाम, यहां जानिए नए रेट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो