scriptPM मोदी ने देश को दिया कमाई करने के शानदार मौका, अब इस APP को दूसरों को सिखाओ और घर बैठे कमाओ | PM Modi launches BHIM-Aadhaar Pay app; earn Rs 10 for each referral | Patrika News

PM मोदी ने देश को दिया कमाई करने के शानदार मौका, अब इस APP को दूसरों को सिखाओ और घर बैठे कमाओ

Published: Apr 14, 2017 03:28:00 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

पीएम मोदी ने भीम ऐप सिखाने पर इनाम की योजना का एलान किया। भीम ऐप से हर एक व्यक्ति को जोड़ने पर 10 रूपए दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां 3,300 मेगावाट का कोरडी थर्मल पॉवर प्लांट देश को समर्पित किया। इस बिजली संयत्र से राज्य में बिजली के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और किसानों को अपनी जरूरतों के अनुसार बिजली मिलने में सहायता मिलेगी।
मोदी ने यहां एक समारोह में प्रस्तावित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) और भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला भी रखी।

https://twitter.com/hashtag/BHIMApp?src=hash
इससे पहले मोदी ने यहां भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर देश की जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं।
इस मौके पर पीएम मोदी ने भीम ऐप सिखाने पर इनाम की योजना का एलान किया। उन्होंने कहा कि तीन लोगों को भीम ऐप सिखाने वालों को पैसा मिलेगा। भीम ऐप से हर एक व्यक्ति को जोड़ने पर 10 रूपए दिए जाएंगे।
यहां जानिए पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें 

– मोदी बोले- हमारा ‘BHIM AADHAR ऐप’ दुनिया की तरक्की का बनेगा आधार

– 2022 तक बदलेंगे देश की तस्वीर, BHIM APP बनेगी अर्थव्यवस्था की महारथी
– 2022 तक तस्वीर बदलने का संकल्प, भीप ऐप देगा आम लोगों को ताकत

– पीएम मोदी ने भीम ऐप सिखाने पर इनाम की योजना का एलान किया

– तीन लोगों को भीम ऐप सिखाने वालों को मिलेगा पैसा
– भीम ऐप से हर एक व्यक्ति को जोड़ने पर मिलेंगे 10 रूपए 

-14 अप्रैल से 14 अक्टूबर तक चलेगी योजना

– भीप ऐप पर शोध करने वाले बाहर से आएंगे

– भीप ऐप अर्थव्यवस्था में महारथी साबित होगा
– डिजिधन से कालेधन की सफाई हो रही है

– कम कैश जीवन में भी महत्व रखता है

– देश के लिए मरने का नहीं, जीने का मौका मिला

– 2022 तक देश का कोई गरीब बेघर न रहे
– बाबा साहब ने जहर पीकर अमृत वर्षा की

– संतुलित जीवन हर किसी के लिए ताकत बन जाता है


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो