scriptपीएनएबी ने ग्राहकों को करा सावधान, एक लाख वाले फर्जी मैसेज में फंसकर न हों धोखाधड़ी का शिकार | pnb alert if you have received rupees 1 lakh lucky winner massage | Patrika News

पीएनएबी ने ग्राहकों को करा सावधान, एक लाख वाले फर्जी मैसेज में फंसकर न हों धोखाधड़ी का शिकार

locationनई दिल्लीPublished: Aug 14, 2021 11:04:47 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

देशभर के बैंक अपने ग्राहकों को किसी तरह के बैंकिंग फ्रॉड को लेकर आगाह कर रहे हैं। पीएनबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई तरह के अलर्ट का जिक्र करा है।

pnb account

pnb account

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB-Punjab National Bank) ने अपने उपभोक्ताओं को लेकर बैंकिंग धोखाधड़ी का एक अलर्ट जारी करा है। विजेता को संदेश भेजकर उन्हें जाल में फंसाया जा रहा है। उनके खाते से पैसे निकाले जा रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास कोई इस तरह का मैसेज आता है तो सतर्क हो जाएं।
ये भी पढ़ें: 52 करोड़ में बिका विजय माल्या का किंगफिशर हाउस

बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है

देशभर के बैंक अपने ग्राहकों को किसी तरह के बैंकिंग फ्रॉड को लेकर आगाह कर रहे हैं। SBI के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बैंकिंग धोखाधड़ी को लेकर अलर्ट करा है।
एक लाख रुपये के लक्की विनर वाले मैसेज

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई तरह के अलर्ट का जिक्र करा है। इसके साथ एक ट्वीट जारी कर सावधान रहने को कहा। बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि जब आपने किसी प्रतियोगिता में भाग लिया नहीं तो आप विजेता कैसे हो गए।
इस तरह भेजे जा रहे हैं मैसेज

फ्रॉड करने वाले बैंक ग्राहक को संदेश भेज रहे हैं। इसमें लिखा है, ‘बधाई हो, आप हमारे लक्की विजेता हैं। इसके बाद एक और संदेश होता है जिसमें कहा जाता है कि आपको दिया जाता है 1 लाख रुपये का उपहार, इस लिंक पर करें क्लिक।
ये भी पढ़ें: Independence Day 2021: राष्ट्र के नाम संबोधन में रामनाथ कोविंद के भाषण की 10 बड़ी बातें

कैसे बचें बैंक फ्रॉड से

1 OTP, PIN, CVV, UPI PIN शेयर न करें।
2 बैंक खाते से पैसे निकलें तो क्या करें।
3 फोन में बैंकिंग जानकारी सेव न करें।
4 ATM कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी को बिल्कुल शेयर न करें।
5 बैंक कभी कोई जानकारी नहीं मांगता है।
6 ऑनलाइन पेमेंट को सतर्कता बरती जाए।
7 बिना जांच के किसी तरह के सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल न करें।
8 अनजान लिंक आने पर इसकी जांच करें।
9 स्पाईवेयर से बचकर रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो