scriptपीएनबी का मुनाफा 60% गिरा  | PNB net profit falls 60% | Patrika News

पीएनबी का मुनाफा 60% गिरा 

Published: May 08, 2015 01:49:00 pm

Submitted by:

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में एकल आधार पर 306.56 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में एकल आधार पर 306.56 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो वित्त वर्ष 2013-14 की इसी अवधि के 774.56 करोड़ रुपए से 60.42 प्रतिशत कम है। 

बैंक ने शुक्रवार को बीएसई को बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 12498.23 करोड़ रुपए से 7.66 प्रतिशत बढ़कर 13455.65 करोड़ रुपए हो गई है। 

इस दौरान उसकी कुल गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) 5.25 प्रतिशत से बढ़कर 6.55 प्रतिशत हो गई है जबकि उसका शुद्ध एनपीए 3.82 प्रतिशत से बढ़कर 4.06 प्रतिशत पर पहुंच गया है। 

बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2014-15 में सकल आधार पर उसका शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2013-14 के 3617.07 करोड़ रुपए के मुकाबले 60.12 प्रतिशत गिरकर 3399.60 करोड़ रुपए रह गया है। 

इस अवधि में उसकी कुल आय 49668.43 करोड़ रुपए से 10.50 प्रतिशत बढ़कर 54884.42 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। 

बैंक ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 165 प्रतिशत लाभांश देने की मंजूरी दी है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो