scriptPNB बचत खातों को लेकर करेगा बड़ा बदलाव, 1 सितंबर से घटेगी ब्याज दर | pnb will cut interest rate on saving accounts on 1 september 2021 | Patrika News

PNB बचत खातों को लेकर करेगा बड़ा बदलाव, 1 सितंबर से घटेगी ब्याज दर

locationनई दिल्लीPublished: Aug 11, 2021 07:44:57 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

बैंक की नई ब्याज दर 2.90 फीसदी सालाना होगी, जो वर्तमान में तीन फीसदी सालाना है।

punjab national bank

punjab national bank

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों के बचत खातों को लेकर बड़ा बदलाव करने वाला है। पंजाब नेशनल बैंक एक सितंबर को अपने फैसले में बचत खातों की ब्याज दर में कटौती करने वाला है।

दरअसल, Punjab National Bank अगले माह से बचत खाते में जमा पर ब्याज दर को कम करने जा रहा है। PNB की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बैंक की नई ब्याज दर 2.90 फीसदी सालाना होगी, जो वर्तमान में तीन फीसदी सालाना है।

ये भी पढ़ें: Elon Musk रहते है किराए के छोटे से घर में, लेकिन आम घरों से बिल्कुल अलग है उनका यह घर

नए और पुरानें दोनों ग्राहकों पर असर

PNB के अनुसार, नई ब्याज दरें बैंक के मौजूदा नए खाताधारकों पर लागू होगी। गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। देश पहले सरकारी बैंक State Bank of India SBI ने बचत खाते पर सालाना 2.70 फीसदी ब्याज रखी है। वहीं, कोटक महिन्द्रा बैंक और इंडसइंड बैंक के बचत खाते पर सालाना 4 से 6 प्रतिशत ब्याज दर है।

ये भी पढ़ें: RBI: नए नियम का ग्राहक उठा सकते हैं लाभ, 01 अक्टूबर से बैंकों को भुगतना पड़ेगा जुर्माना

PNB में दो बैंक हैं शामिल

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (oriental bank of commerce) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United bank of India) को विलय किया गया है। बीते साल ही ये दो बैंक पंजाब नेशनल बैंक में शामिल हुए थे। अब ये दोनों बैंक ब्रांच पीएनबी की शाखा के तौर पर काम कर रही हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो