scriptPreparation to bring a new policy to show live TV on smartphones without mobile network | स्मार्टफोन पर लाइव टीवी देखने के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, नई पॉलिसी से महंगे हो जाएंगे मोबाइल | Patrika News

स्मार्टफोन पर लाइव टीवी देखने के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, नई पॉलिसी से महंगे हो जाएंगे मोबाइल

locationनई दिल्लीPublished: Nov 10, 2023 09:43:17 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

मोबाइल नेटवर्क के बिना स्मार्टफोन पर लाइव टीवी दिखाने के लिए नई पॉलिसी लाने की तैयारी है। लेकिन स्मार्टफोन पर लाइव टीवी आइडिया से सैमसंग-क्वालकॉम जैसी कंपनियां खुश नहीं है। लाइव टीवी के लिए हार्डवेयर अप्रग्रेड करने से स्मार्टफोन 30 डॉलर यानी करीब 2500 रुपए ज्यादा महंगे हो जाएंगे।

live_tv_on_smartphones_9.jpg

केंद्र सरकार बिना सेल्युलर नेटवर्क के भी स्मार्टफोन पर लाइव टीवी दिखाने के लिए नई पॉलिसी लाने की तैयारी में है। नई पॉलिसी में देश में बिकने वाले सभी स्मार्टफोन्स पर टीवी ब्रॉडकास्टिंग का ऑप्शन होना अनिवार्य होगा। लेकिन सैमसंग और क्वालकॉम जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां स्मार्टफोन पर लाइव टीवी के लिए भारत सरकार की योजना से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि लाइव टीवी स्ट्रीमिंग के लिए स्मार्टफोन के हार्डवेयर में जरूरी परिवर्तन से डिवाइस 30 डॉलर यानी करीब 2500 रुपए ज्यादा महंगे हो जाएंगे। कंपनियां ने कहा कि इसे तैयार करने के लिए ज्यादा कंपोनेंट की जरूरत होगी। यह संभावित रूप से उनकी मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग प्लान को प्रभावित कर सकता है। भारत मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर हुए बिना लाइव टीवी सिग्नल प्राप्त करने के लिए स्मार्टफोन में हार्डवेयर को अनिवार्य बनाने के बारे में सोच रहा है। सरकार इसके लिए उत्तरी अमरीका में उपयोग की जाने वाली एटएससी 3.0 तकनीक का उपयोग करने पर विचार कर रही है, जो टीवी सिग्नलों को सटीक जियो-लोकेशन और हाई पिक्चर क्वीलिटी ऑफर करती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.