कारोबार

सोना-चांदी में आई गिरावट, जानिए क्या है इसकी वजह

सोना 20 रुपए फिसलकर 29,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी 150 रुपए टूटकर 40,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

May 19, 2016 / 02:12 pm

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में आई गिरावट से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपए फिसलकर 29,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी 150 रुपए टूटकर 40,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 
लंदन में सोना हाजिर 9 डॉलर लुढक़कर 1271.3 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.9 डॉलर की गिरावट के साथ 1,273 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि अमेरिका में मजबूत आर्थिक आंकड़े आने से वहां फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद मजबूत हुई है। इससे ब्याज के प्रति संवेदनशील पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। 
मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अप्रैल में खुदरा महंगाई में 3 साल की सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे अर्थव्यवस्था के गति पकडऩे के संकेत मिले हैं। 

फेडरल रिजर्व पहले ही कह चुका है कि मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी ही ब्याज दर में अगली बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारक होगा। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.26 डॉलर टूटकर 16.99 डॉलर प्रति प्रति औंस पर रही।

Home / Business / सोना-चांदी में आई गिरावट, जानिए क्या है इसकी वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.