फाइनेंस

पटेल के इस्तीफे पर पूर्व गवर्नर राजन ने कह डाली इतनी बड़ी बात, बोले- सरकार को बरतनी चाहिए सावधानी

पटेल के इस्तीफे पर पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि ये फिक्र वाली बात है। आरबीआई के साथ अपने संबंध के मामले में सरकार को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है।

Dec 11, 2018 / 11:09 am

manish ranjan

पटेल के इस्तीफे पर पूर्व गवर्नर राजन ने कह डाली इतनी बड़ी बात, बोले- सरकार को बरतनी चाहिए सावधानी

नई दिल्ली। आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। पटेल ने अपने इस्तीफे के पीछे निजी वजह बताई है। हालांकि कहा जा रहा है कि गवर्नर उर्जित पटेल और केंद्र सरकार के बीच कई मुद्दों पर मतभेद और तनातनी के चलते उन्होंंने ये कदम उठाया। उर्जित पटेल ने अपने बयान में कहा, ‘मैं व्यक्तिगत कारणों की वजह से तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। बीते वर्षों में आरबीआई में काम करना मेरे लिए गर्व की बात रही। इस दौरान आरबीआई के अधिकारियों, प्रबंधन और स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला। मैं आरबीआई बोर्ड के सभी निदेशकों और सहकर्मियों का शुक्रिया अदा करता हूं।’


पटेल का इस्तीफा फिक्र वाली बात – रघुराम राजन

पटेल के इस्तीफे पर पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि ये फिक्र वाली बात है। आरबीआई के साथ अपने संबंध के मामले में सरकार को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। मुझे लगता है कि मौजूदा हालात में दिमागदार लोग वजनदार साबित होंगे और जिन स्थितियों के चलते यह इस्तीफा हुआ है, उन्हें पलटना होगा।


बिगड़े हालातों का बस एक ही रास्ता – इस्तीफा

आगे राजन ने कहा कि सरकारी कर्मचारी या रेगुलेटर अपना इस्तीफा विरोध दर्ज कराने के लिए देते हैं। इसका मतलब यह होता है कि वह शख्स उन नीतियों के साथ काम नहीं कर सकता, जो उस पर थोपी जा रही हैं। जब हालात संभालने लायक नहीं रह जाते तो उनके पास यही एक रास्ता होता है। लिहाजा इस तरह इसे विरोध का कदम माना जाना चाहिए। डॉ पटेल एक सम्मानित सिविल सर्वेंट और रेगुलेटर रहे हैं। हमें यह समझना होगा कि किस कारण से उन्होंने यह कदम उठाया। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

 

Read the Latest business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

Home / Business / Finance / पटेल के इस्तीफे पर पूर्व गवर्नर राजन ने कह डाली इतनी बड़ी बात, बोले- सरकार को बरतनी चाहिए सावधानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.