इस बार राकेश झुनझुनवाला के खबर में आने के पीछे प्रमुख वजह दो शेयर हैं जिनसे उनकी संपत्ति एक महीने में 832 करोड़ रूपए बढ गई है। इन दो शेयरों में पहला शेयर स्टार हेल्थ है जो एक महीने में 686.60 रूपए से बढ़कर 741.10 तक पहुंच गया है। इस दौरान इसमें प्रति शेयर 54.50 प्रति शेयर रूपए की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही दूसरा शेयर मेट्रो ब्रांड्स है जो 531.95 रूपए से बढ़कर 604 रूपए में पहुंच गया है। जिसमें इस दौरान 72.05 प्रति शेयर में वृद्धि हुई है। ये दोनों शेयर हाल ही में शेयर मार्केट में लिस्ट हुए हैं।
स्टार हेल्थ में झुनझुनवाला की होल्डिंग
राकेश झुनझुनवाला व उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ कंपनी की के कुल 17.50% शेयर हैं। जिसमें कुल 10,07,53,935 शेयर शामिल हैं। मेट्रो ब्रांड्स में झुनझुनवाला की होल्डिंग
राकेश झुनझुनवाला इस कंपनी में अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के जरिए होल्डिंग लिए हुए हैं। रेखा झुनझुनवाला तीन ट्रस्ट ( निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट और आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट) के जरिए इसमें निवेश की हुई हैं। सभी को मिलाकर इसमें कंपनी के कुल 14.43% की होल्डिंग हैं जिसमें कुल 3,91,53,600 शेयर शामिल हैं।
राकेश झुनझुनवाला व उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ कंपनी की के कुल 17.50% शेयर हैं। जिसमें कुल 10,07,53,935 शेयर शामिल हैं। मेट्रो ब्रांड्स में झुनझुनवाला की होल्डिंग
राकेश झुनझुनवाला इस कंपनी में अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के जरिए होल्डिंग लिए हुए हैं। रेखा झुनझुनवाला तीन ट्रस्ट ( निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट और आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट) के जरिए इसमें निवेश की हुई हैं। सभी को मिलाकर इसमें कंपनी के कुल 14.43% की होल्डिंग हैं जिसमें कुल 3,91,53,600 शेयर शामिल हैं।