बाजार

आधार लिंकिंग के फायदे, 2.75 करोड़ अवैध राशन कार्ड सिस्टम से बाहर

कई लोग इन अवैध राशन कार्ड की मदद से सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सस्ते दामों पर अनाज खरीद रहे थे।

Mar 01, 2018 / 04:23 pm

manish ranjan

नई दिल्ली। आधार कार्ड के लिंक करने के प्रक्रिया का असर अब दिखने लगा है। राशन कार्ड और आधार कार्ड के लिंक होने से सरकार को लगभग 2.75 अवैध राशन कार्ड को रद्द करने में मदद मिली है। कई लोग इन अवैध राशन कार्ड की मदद से सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सस्ते दामों पर अनाज खरीद रहे थे। राशन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने के समय आ रही तमाम परेशानियों से सरकार की आलोचना भी हो रही थी।


अवैध लाभार्थी उठा रहे थे फायदा

खाद्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि, राशन कार्ड की डिजीलीकरण करने की पूरी प्रक्रिया जनवरी 2013 में शुरु की गई थी। पिछले चार वर्षों में इस प्रक्रिया में तेजी आई है। इससे उन लोगों पर शिकंजा कसने मेंं कामयाबी हासिल हुई जो लोग योग्य न होने के बावजूद भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले सब्सिडी दर पर गेंहूँ, चावल आदि जैस अनाज की खरीदारी करते थे। इससे सरकार को सलाना लगभग 17,500 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ता था। हालांकि सरकार को इस राशि से कोई खास फायदा नहीं होगा क्योंकि नए लाभार्थियों की संख्या बढ़ी है। लेकिन इससे वैध लाभार्थियों को राशन कार्ड का फायदा मिल रहा है।


82 फीसदी पूरा हुआ अधार-राशन कार्ड लिंक की प्रक्रिया

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत फिलहाल 23.19 करोड़ लोगों को राशन कार्ड के जरिए सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही लगभग 82 फीसदी राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जा चुका है। उम्मीद है कि अभी और अवैध राशन कार्ड को सिस्टम से निकालने में मदद मिलेगी जब लिंकिंग की प्रक्रिया 100 फीसदी पूरी हो जाएगी।


उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक फ्रॉड

मंत्रालय के आकंडे के हिसाब से अवैध राशन कार्ड में से लगभग 50 फीसदी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से है। वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलांगना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, और मध्य प्रदेश से भी अवैध राशन कार्ड की संख्या बड़ी है।

Home / Business / Market News / आधार लिंकिंग के फायदे, 2.75 करोड़ अवैध राशन कार्ड सिस्टम से बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.