scriptRBI Governor Shaktikanta Das will announce monetary review today | RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, नहीं घटेगी आपकी EMI | Patrika News

RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, नहीं घटेगी आपकी EMI

locationनई दिल्लीPublished: Jun 04, 2021 11:43:02 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा की घोषणा की है। इसमें ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और रेपो रेट 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। वहीं, रिवर्स रेपो रेट 3.5 फीसदी पर बरकरार है।

RBI Governor Shaktikanta Das
RBI Governor Shaktikanta Das

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की हर दो महीने में होने वाली तीन दिवसीय समीक्षा खत्म हो गई है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा की घोषणा की है। शक्तिकांत दास ने घोषणा की है कि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और रेपो रेट 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। वहीं, रिवर्स रेपो रेट 3.5 फीसदी पर बरकरार है। इस वजह से ईएमआई में भी कोई बदलाव नहीं होगा। शक्तिकांत दास ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए इस साल यानी वित्त वर्ष 2021-22 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित (खुदरा महंगाई) 5.1 फीसदी रह सकती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.