scriptआमलोगों के लिए 1 जुलाई को भी खुला रहेगा रिजर्व बैंक | RBI will remain open on july 1 to facilitate transactions | Patrika News

आमलोगों के लिए 1 जुलाई को भी खुला रहेगा रिजर्व बैंक

Published: Jun 30, 2015 04:31:00 am

Submitted by:

 रिजर्व बैंक (आरबीआई) में बाजार लेनदेन को निपटाने के साथ ही आमलोगों के लेनदेन के लिए 1 जुलाई को भी कामकाज होगा।

 रिजर्व बैंक (आरबीआई) में बाजार लेनदेन को निपटाने के साथ ही आमलोगों के लेनदेन के लिए 1 जुलाई को भी कामकाज होगा।

आमतौर पर आरबीआई प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को वर्षिक अकाउंट क्लोङ्क्षजग के कारण सार्वजनिक लेनदेन के लिए बंद रहता है। केंद्रीय बैंक का लेखा वर्ष जुलाई से जून है।

रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि वार्षिक अकाउंट क्लोजिंग को ध्यान में रखते हुए 1 जुलाई को सुबह 11 बजे से आरजीसीएस या एनईएफटी, फंड के ट्रांसफर के साथ ही प्रतिभूतियों के निपटारे जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो