scriptReal sector seeks growth after corona, Mumbai-Delhi top in the list | सितंबर तिमाही में बढ़ी घरों की बिक्री, मुंबई-दिल्ली टॉप पर | Patrika News

सितंबर तिमाही में बढ़ी घरों की बिक्री, मुंबई-दिल्ली टॉप पर

locationनई दिल्लीPublished: Oct 05, 2021 07:59:56 am

रियल्टी सेक्टर कोरोना महामारी के साये से बाहर निकलने लगा है। कोविड-19 के घटते केसेज, आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिबंधों के हटने से बिक्री में सुधार देखने को मिला है। आईटी सेक्टर में नौकरियां व पैकेज बढ़ने से भी रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्ट मिला। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट जेएलएल इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद व कोलकाता में जनवरी से सितंबर 2021 के बीच घरों की बिक्री 77,576 यूनिट पर पहुंच गई।

real estate business
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन से पहले मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद सहित देश के सात बड़े शहरों में आवासीय घरों की बिक्री में जबरदस्त तेजी आई है। वर्ष 2021 के पहले नौ महीनों में वर्ष 2020 के मुकाबले घरों की बिक्री में 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.