उद्योग जगत

Reliance Jio ने भारती Airtel को पीछे छोड़ा, बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बनी रिलायंस जियो।
30.6 करोड़ ग्राहकों के साथ रिलायंस जियो अब केवल वोडाफोन-आइडिया से ही पीछे है।
दिसंबर 2018 तक वोडाफोन-आइडिया के कुल 38.1 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।

Apr 25, 2019 / 11:33 am

Ashutosh Verma

Relaince gives relief to Fanni victims in UP and india

नई दिल्ली। अपने लॉन्च के करीब ढाई साल बाद मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) की रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) ने सब्सक्राइबर्स आधार पर देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है। रिलायंस जियो ने सुनील मित्तल की भारती एयरटेल ( Bharti Airtel ) को पीछे छोड़ दिया है। 30.6 करोड़ ग्राहकों के साथ रिलायंस जियो अब केवल वोडाफोन-आइडिया ( Vodafone-Idea ) से ही पीछे है। दिसंबर 2018 तक वोडाफोन-आइडिया के कुल 38.1 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।

यह भी पढ़ें

सपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 39,080 के स्तर पर

बन सकती है देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी

टेलिकॉम इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि जिस तेजी से जियो के ग्राहक बढ़ते जा रहे, उसे हिसाब से जियो बहुत जल्द वोडाफोन-आइडिया को पीछे छोड़कर देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन जाएगी। एक जानकार ने कहा, “वोडाफोन-आइडिया को टेलिकॉम बाजार में प्राइवेट सेक्टर की तीन प्रमुख कंपनियों से खतरा है। यह केवल तीन-चार तिमाहियों की ही बात हो सकती है जब जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन जाएगा।”

यह भी पढ़ें – कारोबारियों की बढ़ी मुश्किलें, लगातार दो महीने नहीं भरा GST रिटर्न तो नहीं निकाल पाएंगे E-way Bill

तीन महीनों में जियो ने जोड़े 2.7 करोड़ ग्राहक

सुनील मित्तल के भारती एयरटेल ने करीब दो दशक से भारतीय टेलिकॉम बाजार पर अपना वर्चस्व कायम किया था, लेकिन कंपनी ने काफी नाटकीय रूप से नीचे आती दिखाई दी है। पिछले साल वोडाफोन-आइडिया के मर्जर के बाद धीरे-धीरे भारती एयरटेल की बाजार में पकड़ कमजोर हुई है। वहीं, दूसरी तरफ सितंबर 2016 में लॉन्च के बाद से जियो काफी आक्रमक तौर पर बाजार में तेजी से अपनी पांव पसार रही है। कंपनी ने बेहद सस्ते टैरिफ प्लान और फ्री वॉइस कॉल सुविधा दिया है। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की तुलना में जियो बहुत तेजी से अपने ग्राहकों की संख्या में इजाफा कर रहा है। जेपी मॉर्गन की एक रिपोर्ट के अनुसार, “जनवरी से मार्च 2019 के बीच रिलायंस जियो ने 2.7 करोड़ ग्राहकों को जोड़ा है।”

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Home / Business / Industry / Reliance Jio ने भारती Airtel को पीछे छोड़ा, बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.