scriptनोटबंदी के बाद ई-काॅमर्स में बजेगा इंडिया का डंका, अमरीका को भी छोड़ देगा पीछे! | report says indian will be number 1 in ecommerce after demonetisation | Patrika News

नोटबंदी के बाद ई-काॅमर्स में बजेगा इंडिया का डंका, अमरीका को भी छोड़ देगा पीछे!

Published: Dec 07, 2016 10:47:00 am

Submitted by:

ग्लोबल पेमेंट्स रेकॉर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ई-कॉमर्स बाजार का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है। 2016 से 2020 के बीच इसके दुनिया का नंबर 1 ई-कॉमर्स बाजार बनने की संभावना है।

हाल के वर्षों में जोरदार रफ्तार के बल पर भारत का ई-कॉमर्स बाजार दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत आगामी दो दशकों से भी कम समय में ही अमरीका को पछाड़कर दुनिया का नंबर 1 ई-कॉमर्स बाजार बन जाएगा। 
ग्लोबल पेमेंट्स रेकॉर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ई-कॉमर्स बाजार का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है। 2016 से 2020 के बीच इसके दुनिया का नंबर 1 ई-कॉमर्स बाजार बनने की संभावना है। 
अनुमानों के अनुसार 2034 तक भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ई-कॉमर्स बाजार होगा। इसके लिए इंटरनेट का बड़ी आबादी तक पहुंचना और मोबाइल फोन की बिक्री में इजाफा अहम कारण हैं। 

पेमेंट प्रोसेसिंग कंपनी वर्ल्डप्ले की मानें तो बाजार के ट्रेंड और शोध यह इशारा कर रहे हैं कि भारत आगामी दो दशकों में ई-कॉमर्स बाजार में अप्रत्याशित ग्रोथ करेगा।
बाजारों की स्टडी

ई-कॉमर्स से जुड़ीं अमेजन और अलीबाबा जैसी कंपनियों ने भारत में ग्रोथ को भांप लिया है और आने वाले दिनों में भारत को निवेश के लिहाज से सुरक्षित और बड़ा बाजार मान रही हैं। 
वर्ल्डप्ले ने चीन, भारत, हॉन्गकॉग, साउथ कोरिया, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया समेत कुल 30 देशों का अध्ययन किया। ग्लोबल पेमेंट्स रिपोर्ट को परिणामों को संकलित कर अंतिम रूप दिया गया है। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो