scriptपीएम मोदी की स्टार्टअप इंडिया योजना के बारे में हुअा बड़ा खुलासा, 82 फीसदी को नहीं मिलता लाभ | Reports reveal, 82 per cent startups do not get Startup India benefits | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

पीएम मोदी की स्टार्टअप इंडिया योजना के बारे में हुअा बड़ा खुलासा, 82 फीसदी को नहीं मिलता लाभ

लोकलसर्कल्स के सालाना स्टार्टअप सर्वेक्षण 2019 में कहा गया, “केवल 18 फीसदी स्टार्टअप्स और एसएमईज (छोटेऔर मझोले उद्यम) ने स्टार्टअप इंडिया अभियान से कोई लाभ मिलने का दावा किया।

Jan 03, 2019 / 09:29 pm

Saurabh Sharma

PM modi Startup india

पीएम मोदी की स्टार्टअप इंडिया योजना के बारे में हुअा बड़ा खुलासा, 82 फीसदी को नहीं मिलता का लाभ

नई दिल्ली। देश के करीब 82 फीसदी स्टार्टअप्स को अभी तक केंद्र सरकार की स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत कोई लाभ नहीं मिला है। एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

लोकलसर्कल्स के सालाना स्टार्टअप सर्वेक्षण 2019 में कहा गया, “केवल 18 फीसदी स्टार्टअप्स और एसएमईज (छोटेऔर मझोले उद्यम) ने स्टार्टअप इंडिया अभियान से कोई लाभ मिलने का दावा किया। इसका मतलब यह है कि जोरशोर से प्रचार किए जा रहे इस योजना से 82 फीसदी स्टार्टअप्स या एसएमईज को कोई लाभ नहीं हो रहा।”

बयान में कहा गया कि लोकलसर्किल एक सामुदायिक लोकल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसने देश के 15,000 स्टार्टअप्स, एसएमईज और आंत्रप्रेन्यर्स का सर्वेक्षण किया।

स्टार्टअप इंडिया पहल को साल 2016 के जनवरी में लांच किया गया था, जिसका लक्ष्य देश के स्टार्टअप्स को इंकूवेशन, फंड और कर छूट प्रदान करने समेत अन्य फायदा पहुंचा कर मदद करना था।

इसके अलावा इस सर्वेक्षण में स्टार्टअप पर लगने वाले ‘एंजेल टैक्स’ मुद्दे पर भी चर्चा की गई, जिसमें 32 फीसदी स्टार्टअप्स ने बताया कि साल 2018 में इस संबंध में उन्हें आयकर विभाग से कई नोटिस मिले।

रिपोर्ट में कहा गया, “एंजेल टैक्स से आंत्रप्रेन्योर की मुश्किलें बढ़ी है, क्योंकि कई एसएमईज और स्टार्टअप्स को इस संबंध में आयकर विभाग ने नोटिस भेजे।”

सर्वेक्षण में साल 2019 को लेकर 71 फीसदी स्टार्टअप के संस्थापक ने कहा कि वे अपने संगठन को आगे बढ़ाएंगे, जबकि 24 फीसदी ने कहा कि वे अपना स्टार्टअप बंद कर देंगे, जबकि 5 फीसदी ने कहा कि वे अपना स्टार्टअप बेच देंगे।

Home / Business / Corporate / पीएम मोदी की स्टार्टअप इंडिया योजना के बारे में हुअा बड़ा खुलासा, 82 फीसदी को नहीं मिलता लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो