कारोबार

रिसर्जेंट राजस्थान: एक ही जगह पर दिन में सूरज व रात में हवा से बनेगी बिजली

प्रदेश के पहले सोलर-विण्ड हाईब्रिड प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने वाला है।
पवन ऊर्जा में अग्रणी सुजलोन कंपनी ने इसके लिए पहल की है। अधिकारियों के
मुताबिक करीब 1500 मेगावाट क्षमता के दो फेज के प्रोजेक्ट से राजस्थान में
12 हजार करोड़ का निवेश आएगा। प्रोजेक्ट के लिए रिसर्जेंट राजस्थान के तहत
गुरुवार को समझौता होना है। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम ने समझौते के लिए
सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

Nov 05, 2015 / 09:50 am

Jyoti Kumar

Home / Business / रिसर्जेंट राजस्थान: एक ही जगह पर दिन में सूरज व रात में हवा से बनेगी बिजली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.