मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद से काफी कम बोनस दिया जा रहा है। यूनियन के प्रवक्ता ने इमेल के जरिए कंपनी को बताया है कि कर्मचारियों के खर्च जितने तेजी से बढ़े हैं उस हिसाब से कंपनी काफी कम बोनस दे रही है। इसके साथ ही प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि इसके आगे हम क्या कदम उठाएंगे इसके लिए सीनियर प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।
लेबर यूनियंस का है काफी दबदबा
आपको बता दे कि ब्रिटेन में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में लेबर यूनियन का काफी दबदबा है। कई बार कंपनियों को लेबर यूनियन के सामने झुकना पड़ता है। महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर बनी है, जिसके कारण लेबर यूनियंस ज्यादा बोनस की मांग कर रही है। वहीं रॉल्स रॉइस का कहना है कि वह 11 हजार शॉप फ्लोर के कर्मचारियों और 300 जूनियर मैनेजर्स को एकमुश्त बोनस का पेमेंट करेगी।
महंगाई के कारण बोनस दे रही है कंपनी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रॉल्स रॉइस कंपनी ने महंगाई के कारण बोनस देने का ऐलान किया है। कंपनी के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि महंगाई 100 साल के सबसे ऊपरी स्तर पर बनी हुई है, जिसके कारण कंपनी के कर्मचारियों का जीवन-यापन प्रभावित हो रहा है। इसलिए कंपनी ने फैसला किया है कि बोनस के जरिए कर्मचारियों का बोझ कम किया जाए।
कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी से बढ़ेगी महंगाई !
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ओर से कुछ समय पहले कहा गया है कि यदि कंपनियां तेजी से कर्मचारियों के वेतन बढ़ाएंगी तो इसका सीधा असर महंगाई पर पड़ेगा। इससे तेजी से महंगाई बढ़ेगी। इस लिए उन्होंने कंपनियों से आग्रह किया है कि वह कर्मचारियों का तेजी से वेतन न बढ़ाए।