कॉर्पोरेट वर्ल्ड

सुब्रत राॅय को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नीलाम होगी सहारा की एंबी वैली

सेबी-सहारा रिफंड खाते में 750 करोड़ रुपए जमा कराने में नाकाम होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एंबी वैली की नीलामी प्रक्रिया को जारी रखने को कहा है।

May 17, 2018 / 08:54 am

Ashutosh Verma

नर्इ दिल्ली। सहारा ग्रुप की पुणे स्थित सहारा एंबी वैली की नीलामी प्रक्रिया जारी रहेगी। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को सुनवार्इ के दौरान कहा की सहारा ग्रुप ने सेबी-सहारा रिफंड खाते में 750 करोड़ रुपए जमा कराने में नाकाम रही है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी की पीठ ने यह आदेश आधिकारिक लिक्विडेटर द्वारा यह बताने पर दिया कि सहारा समूह ने रिफंड खाते में पैसे जमा नहीं कराए हैं।

15 मर्इ तक मिला था वक्त

इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 12 जुलाई तय करते हुए पीठ ने कहा, “जहां तक संपत्ति की नीलामी का सवाल है तो वह जारी रहेगी, क्योंकि 750 करोड़ रुपये की रकम जमा नहीं करवाई गई है।” खंडपीठ ने 19 अप्रैल को कहा था कि समूह के पास अपनी संपत्ति को 15 मई तक बेचने का वक्त है। अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहती है तो बम्बई उच्च न्यायालय के आधिकारिक लिक्विडेटर इसकी प्रस्तावित नीलामी की प्रक्रिया करेंगे। एंबी वैली संपत्ति 8,900 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसे टुकड़ों में बेचा जाएगा, क्योंकि पूरी संपत्ति का अभी तक कोई भी खरीदार नहीं मिला है।

2 जून को नीलामी

सर्वोच्च न्यायालय ने खासतौर पर सहारा को कहा था कि उसके पास आज तक (बुधवार) का समय कि वो खुद ही प्राॅपर्टी को बेच दे नहीं तो इसकी नीलामी कर दी जाएगी। आधिकारिक लिक्विडेटर ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि, उसने एंबी वैली के नीलामी प्रक्रिया की शरूआत कर दी है आैर इसके लिए बोली के लिए 21 मर्इ से 31 मर्इ का समय दिया गया है जिसके बाद 2 जून को नीलामी होगी। पिछले साल 23 नवंबर को, बाॅम्बे हार्इकोर्ट को दो जजों के ये छूट दी थी की वो प्राॅपर्टी के नीलामी की प्रक्रिया के शुरूअाती कर सकते हैं। इसके साथ ही लिक्विडेटर को भी निर्देश दिया था कि वो इसमें कोर्इ बाधा न डाले।


पेरोल पर जेल से बाहर हैं सुब्रत राॅय सहारा

सुब्रत राॅय, जो पिछले दो साल से जेल में है, 6 मर्इ से पेरोल पर है। इसके पहले उन्हें अपनी माता की मौत में अंतिम संस्कार के लिए पेरोल दिया गया था, जिसके बाद इसे आैर आगे बढ़ा दिया गया है। सुब्रत राॅय के अलावा, दाे अौर निदेशक- रवि शंकर दुबे आैर अशोक राॅय चौधरी को भी हिरासत में लिया गया था। ये दोनों सहारा इंडिया रियल एस्टेट काॅर्पोरेशन (SIRECL) आैर सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट काॅर्पारेशन लिमिटेड(SHICL) में निदेश के पद पर कार्यरत थे।

Home / Business / Corporate / सुब्रत राॅय को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नीलाम होगी सहारा की एंबी वैली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.