scriptसाईं स्वामी मेटल्स का आइपीओ 30 अप्रेल को खुलेगा | Patrika News
समाचार

साईं स्वामी मेटल्स का आइपीओ 30 अप्रेल को खुलेगा

साईं स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लिमिटेड ने एसएमई पब्लिक इश्यू के जरिए 15 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है।

जयपुरApr 29, 2024 / 12:06 am

Jagmohan Sharma

कंपनी बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर होगी सूचीबद्ध

मुंबई. साईं स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लिमिटेड ने एसएमई पब्लिक इश्यू के जरिए 15 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर अपना आईपीओ लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। आईपीओ 30 अप्रेल को सदस्यता के लिए खुलकर और 3 मई को बंद होगा। कंपनी द्वारा आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग मशीनरी की खरीद, सहायक कंपनी में निवेश, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति सहित कंपनी की विस्तार योजनाओं में निधि निवेश करने के लिए किया जाएगा। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड इस इश्यू की लीड मैनेजर है।
कंपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश में बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध करने के लिए 10 रुपए फेसवैल्यू के 25 लाख इक्विटी शेयर 60 रुपए (50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) प्रति शेयर के निश्चित भाव पर जारी करेगी। कंपनी इश्यू से प्राप्त राशि 15 करोड़ रुपये का उपयोग करने की योजना बना रही है। कंपनी द्वारा आईपीओ से जुटाई जा रही पूंजी में से कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए 6 करोड़ रुपए, सहायक कंपनी में निवेश के लिए 4 करोड़ रुपए, मशीनरी खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपये और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयरों का है जो प्रति आवेदन 1.2 लाख रुपये के निवेश के बराबर है। आईपीओ के लिए रिटेल निवेशकों के लिए ऑफर का 50% आरक्षित रखा गया है।

Home / News Bulletin / साईं स्वामी मेटल्स का आइपीओ 30 अप्रेल को खुलेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो