कॉर्पोरेट वर्ल्ड

एक महीने में इतनी घटी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री मामूली तौर पर घटी।
फरवरी में 1,48,682 वाहन की बिक्री रही।
पिछले साल फरवरी में ही यह आंकड़ा 1,49,824 वाहन का था।

Mar 01, 2019 / 02:34 pm

Dimple Alawadhi

एक महीने में इतनी घटी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री मामूली तौर पर घटकर फरवरी में 1,48,682 वाहन रही। पिछले साल फरवरी में ही यह आंकड़ा 1,49,824 वाहन का था। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री हल्की बढ़कर 1,39,100 कार रही जो फरवरी 2018 में 1,37,900 कार थी।

यह भी पढ़ें

मार्च में 9 दिन तक बंद रहेंगे भारत के सभी बैंक, पहले ही कर लें कैश का इंतजाम


इतनी रही छोटी गाड़ियों की बिक्री

कंपनी की छोटी कारों में आल्टो की बिक्री इस दौरान 26.7 फीसदी घटकर 24,751 वाहन रही जो पिछले साल 33,789 वाहन थी। हालांकि कंपनी की वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री इस दौरान 11.4 फीसदी बढ़कर 72,678 इकाई रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 65,213 वाहन थी।

यह भी पढ़ें

100 रुपए से लाखों रुपए कमाने का सबसे आसान तरीका, ये है पूरी योजना


इतना घटा मारुति सुजुकी का निर्यात

कंपनी की सियाज की बिक्री 3,084 इकाई रही जो पिछले साल 4,897 वाहन रही। कंपनी की विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 7.4 प्रतिशत बढ़कर 21,834 इकाई रही जो पिछले साल 20,324 इकाई थी। फरवरी में कंपनी का निर्यात 19.6 प्रतिशत घटकर 9,582 वाहन रहा जो पिछले साल इसी माह में 11,924 वाहन था।


(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

 

Home / Business / Corporate / एक महीने में इतनी घटी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.