scriptSBI का ग्राहकों के लिए अलर्ट, 30 जून तक निपटा लें ये काम, वरना बैंकिंग में आ सकती है मुश्किल | SBI Alert for Customers to Link PAN with Aadhaar till June 30 to avoid any inconvenience | Patrika News
कारोबार

SBI का ग्राहकों के लिए अलर्ट, 30 जून तक निपटा लें ये काम, वरना बैंकिंग में आ सकती है मुश्किल

घर बैठे 10 मिनट की प्रोसेस में बना सकते हैं अपना PAN कार्ड, ऐसे करें PAN को Aadhaar से लिंक

Jun 02, 2021 / 02:04 pm

धीरज शर्मा

SBI Alert for Customers to Link PAN with Aadhaar till June 30 to avoid any inconvenience

SBI Alert for Customers to Link PAN with Aadhaar till June 30 to avoid any inconvenience

नई दिल्ली। आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल एसबीआई ने अपने ग्राहकों को अपना PAN-Aadhaar लिंक कर करने की अंतिम तिथि की जानकारी दी है।
देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को भविष्य में किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए अपने पैन (Pan Card) को आधार (Aadhaar Card) से जोड़ने के लिए कहा है।
हालांकि PAN-Aadhaar लिंक तो सभी लोगों को करना है, लेकिन SBI ने खासतौर पर अपने ग्राहकों को इसके लिए अलर्ट जारी किया है, ताकि वो तुरंत ये काम निपटा लें।

यह भी पढ़ेँः रिपोर्टः सुरक्षित नहीं आपकी Maggi, खुद Nestle ने माना 60 फीसदी प्रोडक्ट अनहेल्दी
281.jpg
इस संबंध में SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। ट्वीट में कहा गया है, हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और एक निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें।
तो इनएक्टिव हो जाएगा PAN
ट्वीट में आगे कहा गया है कि पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। अगर पैन और आधार लिंक नहीं हैं, तो पैन इनएक्टिव हो जाएगा और निर्दिष्ट लेनदेन करने के लिए उद्धृत नहीं किया जा सकता है।
लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून
PAN को Aadhaar से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून, 2021 है, लेकिन किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए इसे जल्द से जल्द लिंक करना चाहिए।
घर बैठे ऐसे करें PAN-Aadhaar लिंक
PAN को Aadhaar से लिंक करने के लिए, आपको incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा और फिर बाएं में ‘Link Aadhaar’ पर पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद पैन को आधार से जोड़ने के लिए uidai.gov.in पर बताए गए कुछ सिंपल स्टेप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेँः पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को Dominica से लाने की तैयारी तेज, जानिए वापसी में क्या फंस सकता है पेंच

ऐसे घर बैठे पाएं नया PAN
अगर आप अब ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो सिर्फ 10 मिनट में नया पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं यह पैन कार्ड PDF फॉर्मेट में आएगा जो कि बिलकुल फ्री होगा। इन स्टेप्स के जरिए पाए
फ्री PAN के लिए incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको क्विक लिंक्स सेक्शन में जाना होगा।
यहां पर आपको इंस्टेंट पैन थ्रू आधार नजर आ रहा होगा, जिस पर क्लिक करना है।
फिर आपको गेट न्यू पैन पर क्लिक करना है।
यहां आपको अपना आधार नंबर को दर्ज करना होगा।
फिर स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। उसके बाद ओटीपी जेनेरेट करना होगा।
यह ओटीपी आपके आधार कार्ड से लिकं मोबाइल नंबर पर ही आएगा।
प्राप्त OTP को यहां दर्ज करें
यूजर्स को अपनी आधार की डिटेल्स को मान्य करना होगा।
यहां पर यूजर्स को यह विकल्प भी मिलेगा कि पैन कार्ड के लिए अपनी ईमेल आइडी को मान्य किया जा सकता है।
आधार की डिटेल्स को UIDAI द्वारा एक्सचेंज होने के बाद एक इंस्टेंट पैन कार्ड जारी होगा।
इस प्रक्रिया में सिर्फ 10 मिनट का समय लेता है।
यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा आधार कार्ड जारी किया जाता है। वहीं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा पैन कार्ड कार्ड जारी किया जाता है।

Hindi News / Business / SBI का ग्राहकों के लिए अलर्ट, 30 जून तक निपटा लें ये काम, वरना बैंकिंग में आ सकती है मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो