scriptहोम लोन हुआ सस्ता, SBI ने घटाई ब्याज दर | SBI, Kotak Mahindra cuts home loan interest rates | Patrika News

होम लोन हुआ सस्ता, SBI ने घटाई ब्याज दर

Published: Sep 16, 2021 10:47:23 am

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंक 15 अक्टूबर से लोन मेला का आयोजन करेंगे, ताकि त्योहारों के मौसम में लोगों को आसानी से होम लोन सहित अन्य लोन मिले।

sbi bank

sbi bank

नई दिल्ली। आगामी त्योहारी सीजन में रियल एस्टेट कंपनियों के साथ बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं को उम्मीद है कि घरों की बिक्री में तेजी आएगी। गणेश चतुर्थी के बाद देश में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है, जो नवंबर के अंत तक चलेगा। ऐसे में कोटक महिन्द्रा और एसबीआई सहित कई बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की है। कोरोना महामारी के बावजूद देश में लोग अपने सपनों का घर खरीद रहे थे। इससे जून तिमाही में घरों की कीमतों में 1.4 फीसदी की वृद्धि हुई है।
लोन मेला 15 अक्टूबर से
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंक 15 अक्टूबर से लोन मेला का आयोजन करेंगे, ताकि त्योहारों के मौसम में लोगों को आसानी से होम लोन सहित अन्य लोन मिले।
यह भी पढ़ें

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, टेलीकॉम सेक्टर में 100% एफडीआई को दी मंजूरी, उपभोक्ताओं को भी होंगे फायदे

निचले स्तर पर ब्याज दर
भारत में होम लोन की ब्याज दरें रेकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। मैजिकब्रिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में होम लोन लेने वाले ग्राहकों की रूचि 26 फीसदी बढ़ी है। सस्ते ब्याज दर पर होम लोन लेकर इनकम टैक्स बचाने का विकल्प भी लोगों को भा रहा है।
एसबीआई ने की कटौती
फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बेस रेट में 0.05 फीसदी की कटौती की है, जिससे लोन की ब्याज दर घटकर 7.45 फीसदी रह गई है। यह ब्याज दर 15 सितंबर से प्रभावी है। इससे बैंक के ग्राहकों के होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन की ईएमआई कम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, शहर में अमीरों और गरीबों के बीच बड़ा फासला

वर्तमान में ये हैं विभिन्न बैंकों की होम लोन ब्याज दरें
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक – 6.5-8%
कोटक महिन्द्रा बैंक – 6.65-7.1%
बैंक ऑफ बड़ौदा – 6.75-8.35%
आईसीआईसीआई – 6.75-7.40%
पंजाब एंड सिंध बैंक – 7.1-7.9%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 6.8-7.3%
एसबीआई – 6.8-7.15%
इंडियन बैंक – 6.8-8.25%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 6.85% से शुरू
एक्सिस बैंक – 6.90-8.40%
केनरा बैंक – 6.9-8.9%
आईडीबीआई बैंक – 6.95-8.55%
पंजाब नेशनल बैंक – 6.95-7.85%
इंडियन ओवरसीज बैंक – 7.05-7.30%
यूको बैंक – 7.15-7.25%
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो