कारोबार

शुरूआती बढ़त के बाद सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि बढ़ोतरी देखी गई।

May 02, 2016 / 05:53 pm

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.18 अंकों की गिरावट के साथ 25,565.44 पर खुला और 169.65 अंकों या 0.66 फीसदी गिरावट के साथ 25,436.97 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,565.44 के ऊपरी और 25,341.14 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 27.10 अंकों की गिरावट के साथ 7,822.70 पर खुला और 43.90 अंकों या 0.56 फीसदी गिरावट के साथ 7,805.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,829.80 के ऊपरी और 7,777.30 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि बढ़ोतरी देखी गई। मिडकैप 121.48 अंकों की तेजी के साथ 11,164.40 पर और स्मॉलकैप 43.27 अंकों की तेजी के साथ 11,063.86 पर बंद हुआ।


बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 में तेजी रही। आधारभूत सामग्री (1.29 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.07 फीसदी), धातु (1.02 फीसदी), ऊर्जा (0.26 फीसदी) और तेल व गैस (0.25 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।
वहीं, सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में रहे बैंकिंग (1.34 फीसदी), दूरसंचार (0.80 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी) और रियल्टी (0.59 फीसदी)

Home / Business / शुरूआती बढ़त के बाद सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.