बाजार

शेयर बाजार की आंधी में उड़े 3.38 लाख करोड़ रुपए, सेंसेक्स 806 अंक गिरकर बंद

रुपए में एतिहासिक गिरावट और कच्चे तेल में उछाल की वजह से गुरुवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 806 अंक गिरकर 35,169 के स्तर पर बंद हुआ

Oct 04, 2018 / 04:39 pm

manish ranjan

शेयर बाजार की आंधी में उड़े 3.38 लाख करोड़, सेंसेक्स 806 अंक गिरकर बंद

नई दिल्ली। रुपए में एतिहासिक गिरावट और कच्चे तेल में उछाल की वजह से गुरुवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 806 अंक गिरकर 35,169 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी में भी 259 अंक की गिरावट रही और यह 10,599 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबार में एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान रहे। दिग्गज शेयरों की बात करें तो RIL, HDFC बैंक, TCS, इंफोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी, एचयूएल, कोटक बैंक, सन फार्मा में बिकवाली से बाजार पर दबाव रहा।
गिरावट से डूबे 3.38 लाख करोड़

शेयर बाजार की गिरावट से गुरुवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के 3,38,686.31करोड़ रुपए डूब गए। गुरुवार को बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 1,40,32,664.74 करोड़ रुपए, जबकि बुधवार को यह 1,43,71,351.05 लाख करोड़ रुपए था।
इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, ओएनजीसी, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, आईटीसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी, मारुति, एसबीआई, विप्रो और वेदांता में गिरावट रही।
गिरावट के साथ खुला था बाजार

इससे पहले कारोबार के शुरुआत में घरेलू शेयर बाजार 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ खुला। जहां सेंसेक्स 35400 के आसपास कारोबार करता हुआ देखा गया। वहीं निफ्टी 11000 से नीचे चला गया। सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखने में आई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा लुढक़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.25 फीसदी की कमजोरी आई । बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी टूटा है।
रुपए में देखने को मिली कमजोरी

वहीं रुपए में लगातार गिरावट का दौर जारी है। अब 1 डॉलर की कीमत 73.70 रुपए के पार निकल गई है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की कमजोरी के साथ 73.60 के स्तर पर खुला है, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। वहीं खुलने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 73.70 तक टूट गया। कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.34 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

 

 

 

 

Home / Business / Market News / शेयर बाजार की आंधी में उड़े 3.38 लाख करोड़ रुपए, सेंसेक्स 806 अंक गिरकर बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.