scriptसेंसेक्स में 473 अंकों की तेजी | sensex jumps 145 points ahead of the economic survey | Patrika News

सेंसेक्स में 473 अंकों की तेजी

Published: Feb 27, 2015 11:25:00 am

Submitted by:

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सप्ताह
अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी का रूख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स
473.47 अंकों की तेजी के साथ 29,220.12 पर और निफ्टी 160.75 अंकों की तेजी केसाथ
8,844.60 पर बंद हुआ।

देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सप्ताह अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी का रूख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 473.47 अंकों की तेजी के साथ 29,220.12 पर और निफ्टी 160.75 अंकों की तेजी केसाथ 8,844.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 118.47 अंकों की तेजी के साथ 28,865.12 पर खुला और 473.47 अंकों या 1.65 फीसदी तेजी के साथ 29,220.12 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,254.02 के ऊपरी और 28,837.06 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.65 अंकों की तेजी के साथ 8,729.50 पर खुला और 160.75 अंकों या 1.85 फीसदी तेजी केसाथ 8,844.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,856.95 के ऊपरी और 8,717.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 195.18 अंकों की तेजी के साथ 10,811.46 पर और स्मॉलकैप 155.80 अंकों की तेजी के साथ 11,319.56 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (4.25 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (3.80 फीसदी), बिजली (3.17 फीसदी), धातु (3.02 फीसदी) और बैंकिंग (2.73 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.21 फीसदी) में गिरावट रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो