बाजार

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, 139 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 10750 के नीचे

बीएसर्इ सेंसेक्स 139 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 35,870 के स्तर पर आैर निफ्टी 44 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 10,750 के स्तर पर खुला।
 

Jan 14, 2019 / 09:48 am

Ashutosh Verma

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, 139 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 10750 के नीचे

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुर्इ है। सेंसेक्स में करीब 100 से भी अंकों की गिरावट दर्ज की गर्इ जबकि निफ्टी भी 10,750 के नीचे कारोबार करते हुए दिखार्इ दिया है। सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बीएसर्इ सेंसेक्स 139 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 35,870 के स्तर पर आैर निफ्टी 44 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 10,750 के स्तर पर खुला।


दिन के शुरुआती कारोबार में मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में भी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसर्इ स्माॅलकैप इंडेक्स 12 अंक लुढ़ककर 14587 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसर्इ के ही मिडकैप की बात करें तो इसमें भी 40 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है जिसके बाद यह 15136 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सीएनएक्स निफ्टी भी 83 अंक लुढ़ककर 17571 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


अधिकतर सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट

शुरुआती कारोबार में अधिकतर सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। फार्मा, आर्इटी आैर टेक शेयराें को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में बिकवाली दिखार्इ दे रही है। इनमें आॅटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, कंज्युमर ड्युरेबल्स, मेटल, पीएसयू आैर अाॅयल एंड गैस सेक्टर्स शामिल है। सबसे अधिक बिकवाली आॅटो आैर कैपिटल गुड्स सेक्टर्स में देखने को मिल रही है। आर्इटी सेक्टर में 115 अंकों की उछाल देखने को मिल रही है।


क्या है दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों पर नजर डालें तो इसमें इंफोसिस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, सन फार्मा, इंडियन आॅयल काॅर्पाेरेशन, अल्ट्राटेक, एशियन पेन्ट्स, एचसीएल टेक्नोलाॅजी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इसके अतिरिक्त गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इसमें एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक आैर टाटा मोटर्स के शेयराें में गिरावट देखने के मिल रही है।


मामूली कमजोरी के साथ खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपये में मामूली कमजोरी देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे टूटकर 70.48 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे टूटकर 70.49 के स्तर पर बंद हुआ है।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / Market News / गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, 139 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 10750 के नीचे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.