बाजार

शेयर बाजार में तेजी, 150 अंक की मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 10600 के पार

30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स 153 अंक यानी 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 35,311 के स्तर पर खुला। जबकि एनएसर्इ का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 51 अंक यानी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 10,636 के स्तर पर खुला।

Nov 12, 2018 / 09:59 am

Ashutosh Verma

शेयर बाजार में तेजी, 150 अंक की मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 10600 के पार

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुर्इ। सोमवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,638 तक पहुंचने में कामयाब रहा तो वहीं सेंसेक्स भी 35,234 के स्तर पर पहुंचा। मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स की बात करें तो इनमें भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा तो वहीं बीएसर्इ का ही स्माॅलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की तेजी से कारोबार कर रहा है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स की बात करें तो इसमें भी 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।


क्या है सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल

सोमवार को कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स 153 अंक यानी 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 35,311 के स्तर पर खुला। जबकि एनएसर्इ का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 51 अंक यानी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 10,636 के स्तर पर खुला। सेक्टोरियल इंडेकस में आर्इटी, फार्मा, मेटल, प्राइवेट बैंक, रियल्ट व कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें भी 0.5 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है जिसके बाद ये 25,885 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि पीएसयू बैंक, आॅयल एंड गैस के शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है।


इन दिग्गज शेयरों में तेजी

दिग्गज शेयरों पर नजर डालें तो इनमें टाइटन, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, सिप्ला, अदानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा व इंफोसिस के शेयरों में 3.6 से 1 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों में एचपीसीएल, टाटा मोटर्स, आर्इआेसी, बीपीसीएल, पावर ग्रिड, यस बैंक, हीरो मोटो अौर एचयूएल शामिल हैं। इनमें 2.6 से 0.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Home / Business / Market News / शेयर बाजार में तेजी, 150 अंक की मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 10600 के पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.