म्यूचुअल फंड

नोटबंदी के दौरान फर्जी कंपनियों ने ऐसे किया 21,000 करोड़ का लेन-देन

फर्जी कंपनियों का एक और खुलासा

Dec 06, 2017 / 01:00 pm

manish ranjan

नई दिल्ली। सरकार को नोटबंदी के दौरान कई करीब 62,300 कंपनियों के 88,000 बैंक खातों से करीब 21,000 करोड़ के लेन-देन का पता चला है। दरअसल नोटबंदी के दौरान इन कंपनियों के खातों के लेन-देन में तेज उछाल देखा गया बैकों की तरफ से दी गई जानकारी के बाद इसका खुलासा हुआ है। ये सभी कंपनियां ऐसी है जिन्हें दो साल से ज्यादा समय तक निष्क्रिय रहने के चलते रजिस्टार ऑफ कंपनीज की लिस्ट से हटा दिया गया था। मुखौटा कंपनियों पर सरकार की ओर से चलाए गए अभियान के तहत इसका खुलासा हुआ है। हालांकि कि कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय को अब भी बैंकों से करीब 1.6 लाख कंपनियों की जानकारी मिलनी बाकी है।
3 लाख डायरेक्टर्स अवैध करार

इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार ने इन कंपनियों की जानकारी को भारतीय रिजर्व बैंक , सेंट्रल बोर्ड ऑफ डॉयरेक्ट टैक्स और दूसरी वित्तीय यूनिट्स के साथ सांझा किया है। ताकि पूरी जानकारी उपलब्ध हो सके। गौरतलब है कि इसके पहले सरकार ऐसी कंपनियों के 3 लाख से ज्यादा प्रमोटर्स और डायरेक्टर्स को अवैध करार दे चुकी है जिन्होंने 3 साल से रिटर्न नहीं भरा है।

कैसे हुआ खुलासा

दरअसल जब ये कंपनिया पूरी तरह से कार्यरत थी तब उनमें कोई ज्यादा लेन-देन नहीं होता था। लेकिन नोटबंदी के बाद अचानक इनकी गतिविधि तेज हो गई, जिसके चलते संदेह पैदा हुआ। पीएमओ के बनाए और संयुक्त रूप से रेवेन्यू सेक्रेटरी और कॉरपोरेट अफेयर्स सेक्रेटरी की अगुवाई वाले स्पेशल टास्क फोर्स की पांच बार बैठक हो चुकी है और डिफॉल्टर कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।
– बैंको की ओर से आई जानकारी में हुआ खुलासा
– 21,000 करोड़ के लेन-देन का मामला
– 62,300 कंपनियों 88,000 बैक खातों से लेन-देन
– अभी 1.6 लाख कंपनियों की जानकारी मिलनी बाकि

– नोटबंदी के बाद खातों में अचानक आई तेजी
– मामले की हो रही है पूरी पड़ताल

– 3 लाख डायरेक्टर्स और प्रमोटर्स पर कसा जा चुका है शिंकजा

Home / Business / Mutual Funds / नोटबंदी के दौरान फर्जी कंपनियों ने ऐसे किया 21,000 करोड़ का लेन-देन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.