script1 अप्रैल से उपलब्ध होगा जीएसटी रिटर्न का नया और सरल फॉर्म | Simplified GST Return Forms to be Rolled Out from April 1, Says Revenu | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

1 अप्रैल से उपलब्ध होगा जीएसटी रिटर्न का नया और सरल फॉर्म

1 अप्रैल से उपलब्ध होगा जीएसटी रिटर्न का नया और सरल फॉर्म

Dec 05, 2018 / 10:52 am

manish ranjan

gst

1 अप्रैल से उपलब्ध होगा जीएसटी रिटर्न का नया और सरल फॉर्म

नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न भरने वालों को जल्द ही फॉर्म भरने में आने वाली परेशानियों से निजात मिलने वाली है। दरअसल सरकार रिटर्न भरने के लिए नया और आसान फॉर्म 1 अप्रैल, 2019 से उपलब्ध कराने वाली है। हाल ही में राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय ने इसकी जानकारी दी है।

फॉर्म को बना रहे सरल और टैक्सपेयर फ्रेंडली

अजय भूषण का कहना है कि रिफंड फाइलिंग प्रोसेस को और बेहतर किया जाएगा। ताकि, यह पूरे तरीके से ऑनलाइन और टैक्सपेयर फ्रेंडली बन सके। साथ ही पांडेय ने इस बात का भी भरोसा दिलाया है कि सरकार जीएसटी संग्रह का बजट लक्ष्य हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग को उन कंपनियों और कारोबारियों की जानकारी मिल रही है जो टैक्स चोरी कर रहे हैं। सरकार ऐसी कंपनियों और कारोबारियों पर सख्त से सख्त कदम उठाने की पूरी तैयारी में है।

इसी महीने होगी जीएसटी परिषद की बैठक

सहज और सरल रिटर्न फॉर्म जीएसटीआर-3बी और जीएसटीआर-1 की जगह लेंगे। साथ ही अजय भूषण ने यह भी बताया कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक इसी महीने होगी। अजय आगे कहते हैं कि हम फॉर्म को जल्द से जल्द लाने के लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं।

Home / Business / Economy / 1 अप्रैल से उपलब्ध होगा जीएसटी रिटर्न का नया और सरल फॉर्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो